
आकाशवाणी समाचार
@airnewshindi
दुनिया भर के विश्वसनीय,संतुलित एवं सटीक हिंदी समाचार (Hindi News updates).
For English news updates follow us on @airnewsalerts.
ID: 2978598960
https://newsonair.gov.in 13-01-2015 05:55:36
173,173K Tweet
351,351K Followers
96 Following

केंद्रीय मंत्री Gajendra Singh Shekhawat ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री Pawan Kalyan के साथ राजामहेंद्रवरम में पुष्कर घाट के पास प्रतिष्ठित अखंड गोदावरी पर्यटन परियोजना की आधारशिला रखी। इस अवसर पर राजामहेंद्रवरम से सांसद डी. पुरंदेश्वरी और राज्य के पर्यटन मंत्री कंदुला दुर्गेश भी मौजूद थे।




केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने कहा है कि #आपातकाल देश के इतिहास का एक काला दौर था और इसके कारण लाखों लोगों को कष्ट सहना पड़ा। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि #Emergency के दौरान बड़े पैमाने पर बर्बरता और अत्याचार हुए थे।







पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने #आकाशवाणी से विशेष बातचीत में #आपातकाल के अपने अनुभव साझा किए। "इन्दिरा जी ने स्वयं को प्रधानमंत्री बनाए रखने के लिए लोकतंत्र की हत्या की थी... सारा देश एक प्रकार से जेल बन गया था।" - Rajendra Agrawal #Emergency1975 #SamvidhanHatyaDiwas #Emergency


केंद्रीय रेल और जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने कहा है कि प्रधानमंत्री #NarendraModi की दूरदृष्टि से रेलवे बुनियादी ढांचा विकसित हुआ है और देश के विभिन्न भागों के बीच सम्पर्क बढ़ा है। Ministry of Railways






