अदिति (@aditi__0112) 's Twitter Profile
अदिति

@aditi__0112

🌻|| हर तपिश को मुस्कुराकर आलिंगन दीजिए ||🌻

ID: 1953977088056152064

calendar_today09-08-2025 00:32:46

190 Tweet

25 Followers

16 Following

Annu meena (@meenaji7428) 's Twitter Profile Photo

Good morning dear friends 💞🌄. जब तक लक्ष्य कि प्राप्ति न हो जाए रुको मत।

Good morning dear friends 💞🌄.
जब तक लक्ष्य कि प्राप्ति न हो जाए रुको मत।
Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_ias) 's Twitter Profile Photo

मुसलमानों को चिढ़ाने या बड़ा हिंदू साबित करने के लिए रातभर पटाखे फोड़े गए। राम के अयोध्या लौटने पर दीप जलाए गए थे — बारूद नहीं फोड़ा गया था। दीपोत्सव प्रेम, प्रकाश और करुणा का पर्व है — न पशु-पक्षियों को कष्ट देना सनातन परंपरा है, न प्रदूषण फैलाना। सिख धर्म में भी प्रकाश पर्व

The Rich Engineer (@a_rich_engg) 's Twitter Profile Photo

🌺 "वह दीपावली स्वयं" 🌺 वह आई… लाल रेशमी साड़ी में लिपटी, जैसे संध्या की लाज उतरकर धरती पर मुस्कुरा उठी हो। कानों में झूलते कणों से झिलमिल, कलाईयों में हरित चूड़ियों का संगीत, और अधरों पर वह मंद मुस्कान — मानो लक्ष्मी ने स्वयं कहा हो — “सौभाग्य अब घर आ पहुँचा है।” 🌼 दीपक की

🌺 "वह दीपावली स्वयं" 🌺

वह आई…
लाल रेशमी साड़ी में लिपटी,
जैसे संध्या की लाज उतरकर
धरती पर मुस्कुरा उठी हो।

कानों में झूलते कणों से झिलमिल,
कलाईयों में हरित चूड़ियों का संगीत,
और अधरों पर वह मंद मुस्कान —
मानो लक्ष्मी ने स्वयं कहा हो —
“सौभाग्य अब घर आ पहुँचा है।” 🌼

दीपक की
Praveen Kumar (@rigiddemocracy) 's Twitter Profile Photo

बिहार के मुसलमान राजद के लटकन हो गए हैं। बीजेपी को वोट देते नहीं इसलिए बीजेपी भी ज्यादा मुंह नहीं लगाती। राजद की पिछवाड़ा धोते रहते हैं और बदले में राजद भी इनको जूठन पकड़ा देती है। इस बार भी वहीं किया, सिर्फ 19 मुसलमान प्रत्याशी दिया है। धोबी का हंस जैसी हालत है इनकी।

Er. Himanshu Mishra(Kanpuriya Pandit) (@himanshumi2911) 's Twitter Profile Photo

🚨सनातनी प्रमोशन🚨 200 फॉलोवर्स इंस्ट्रक्शन फॉलो करने से बढ़ते 1 Rt करके अपनी 🆔 Reply में मेंशन करे 2 Rt & Reply List खोलकर आपस में फॉलो करें Follow Must👉Er. Himanshu Mishra नोट:Follow & Notification On🔔 नॉर्मल पोस्ट पर रेगुलर एक्टिव 🆔प्रमोट होगी...🫡

sunny j (@sunnyjoshiii) 's Twitter Profile Photo

🚨 मेगा प्रमोशन🚨 कुछ आसान Steps को फॉलो करके आसानी से फॉलोवर्स बढ़ाए 🔥 इस पोस्ट को रिपोस्ट 🔁 करके 🆔 कमेंट करें रिपोस्ट करने वाले साथियों को फॉलो करते जाएं .... नोटिफिकेशन 🔔 ऑन करे ✅... Note: लिस्ट में सिर्फ मुझे फॉलो करने वाले साथी ही add होंगे 👉 sunny joshi

Arun Sahu (@arunsahuind) 's Twitter Profile Photo

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित कृषकों की बीज सहायता के लिए वाहनों को लखनऊ से रवाना किया। अतिवृष्टि और बाढ़ से उत्पन्न विषम परिस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार अपने पंजाब के अन्नदाता किसानों के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है। आम आदमी पार्टी,

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित कृषकों की बीज सहायता के लिए वाहनों को लखनऊ से रवाना किया। अतिवृष्टि और बाढ़ से उत्पन्न विषम परिस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार अपने पंजाब के अन्नदाता किसानों के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है। 

आम आदमी पार्टी,
Arun Sahu (@arunsahuind) 's Twitter Profile Photo

बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद, दीया का मर्म न जानें वो करें बकवाद, सैफई महोत्सव पर डाल थोड़ा प्रकाश। जो अक्टूबर में ही क्रिसमस मनाएँ, उन्हें भला अयोध्या की रोशनी कैसे सुहाए! मौलाना अखिलेश कहते हैं “दीयों और मोमबत्तियों पर खर्च क्यों?” जवाब सीधा है क्योंकि यह खर्च नहीं,

Ms.Bhumi (@ibmindia20) 's Twitter Profile Photo

इज्जत" और "लठ" संभाल कर रखिए.. जो जिसके लायक हो देते रहिए, क्योंकि लड़ाई अब "भक्तो " और "कंबख्तो" के बीच की है सही कहा ना ??

इज्जत" और "लठ" 
संभाल कर रखिए.. 
जो जिसके लायक हो देते रहिए, 
क्योंकि लड़ाई अब 
"भक्तो " और "कंबख्तो" 
के बीच की है 

सही कहा ना ??
𝕂𝕒𝕛𝕒𝕝 𝕞𝕚𝕤𝕙𝕣𝕒 (@kajalmishaj) 's Twitter Profile Photo

🚨 Single Pramotion 🚨 200 फॉलोवर्स इंस्ट्रक्शन फॉलो करने से बढ़ते 1 Rt करके अपनी 🆔 Reply में मेंशन करे 2 Rt & Reply List खोलकर आपस में फॉलो करें 🔁 Follow Must 👉 sandeep Follow must 👉 Sanjay Upadhyay Follow must 👉 ONLINE MARKET BY RAGHVI ACADEMY नोट:Follow & Notification On

The Rich Engineer (@a_rich_engg) 's Twitter Profile Photo

🌹 "मोह के पार प्रेम" 🌹 सच कहा तुमने — मोह जब मिटता है, डर भी साथ चला जाता है, पर कहीं न कहीं प्रेम तब और पवित्र हो जाता है। क्योंकि मोह तो बाँधता है, पर प्रेम... मुक्त करता है। वह खोने से नहीं डरता, क्योंकि उसमें पाने की चाह नहीं, बस अस्तित्व का एहसास रहता है। तुम कहो मोह

🌹 "मोह के पार प्रेम" 🌹

सच कहा तुमने —
मोह जब मिटता है,
डर भी साथ चला जाता है,
पर कहीं न कहीं
प्रेम तब और पवित्र हो जाता है।

क्योंकि मोह तो बाँधता है,
पर प्रेम... मुक्त करता है।
वह खोने से नहीं डरता,
क्योंकि उसमें पाने की चाह नहीं,
बस अस्तित्व का एहसास रहता है।

तुम कहो मोह
Dinesh Purohit (@imdineshpurohit) 's Twitter Profile Photo

सभी एक्टिव साथी रिट्वीट और कमेंट करके आपस में एक दूसरे से जुड़ जाइए। 500 से कम फोलोअर्स वाले कुछ साथियों का प्रोमोशन किया जाएगा। रिट्वीट करते रहे...

सभी एक्टिव साथी रिट्वीट और कमेंट करके आपस में एक दूसरे से जुड़ जाइए।

500 से कम फोलोअर्स वाले कुछ साथियों का प्रोमोशन किया जाएगा।

रिट्वीट करते रहे...