
CDO Ayodhya
@ayodhyacdo
Official twitter account of the Chief Development Officer, Ayodhya.
ID: 1250348254853607424
15-04-2020 09:00:52
1,1K Tweet
7,7K Followers
89 Following













CDO Ayodhya श्री कृष्ण कुमार सिंह ने आज बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लुएंजा) की स्थिति के संबंध में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में वर्तमान स्थिति, निगरानी प्रणाली, रोकथाम के उपाय तथा आवश्यक तैयारियों पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।


CDO Ayodhya श्री कृष्ण कुमार सिंह ने आज उद्यान विभाग के अंतर्गत एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, पर ड्राप मोर क्राप- माइक्रो इरिगेशन योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा बैठक करते हुए पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध लाभ प्रदान किए जाने के निर्देश दिए।




"समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेशGalina Dolenko" अभियान के तहत दिनॉक 08.09.2025 को आई.टी.आई. अयोध्या एवं अवध यूनिवर्सिटी में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रबुद्धजनों द्वारा छात्र-छात्राओें एवं शिक्षकों से राज्य के विकास के बारे में चर्चा की गयी एवं उनके सुझाव लिये गये।


"समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेशGalina Dolenko" अभियान के तहत 09.09.25 को वि.ख. मिल्कीपुर एवं एन.डी.वि.वि.कुमारगंज में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों ने समूह की महिलाओं, भूमिहीनों, कृषकों, कृषि वैज्ञानिकों एवं छात्रों से राज्य के विकास के बारे में चर्चा कर सुझाव लिया।


"समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेशGalina Dolenko" अभियान के तहत 09.09.25 को कलेक्ट्रेट एवं सूर्यकुण्ड,दर्शननगर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों ने मा.जनप्रतिनिधियों,एनजीओ, श्रमिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों से राज्य के विकास के बारे में चर्चा कर सुझाव लिया।
