Ayodhya Nagar Nigam
@ayodhyangrnigam
भगवान् श्री राम जी की नगरी अयोध्या को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाने हेतु प्रयासरत नगर निगम अयोध्या का आधिकारिक टिव्टर हैंडल। संकल्प, सेवा, समर्पण !!
ID: 1045951709317521408
http://nagarnigamayodhya.in/ 29-09-2018 08:21:35
3,3K Tweet
2,2K Followers
42 Following
धर्मनगरी अयोध्या में चल रही पावन 14 कोसी परिक्रमा के दृष्टिगत नगर आयुक्त श्री जयेन्द्र कुमार द्वारा गुप्तार घाट पर नगर निगम की समस्त व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक कमल कुमार उपस्थित रहें। #parikrama2025
आस्था की नगरी अयोध्या धाम में चल रही पावन 14 कोसी परिक्रमा के दृष्टिगत नगर आयुक्त श्री जयेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार अपर नगर आयुक्त श्री #भारत द्वारा उदया चौराहा पर समस्त व्यवस्थाओं यथा - पेयजल व्यवस्था,साफ-सफाई व्यवस्था, प्रसाधन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा हैं।
मा. महापौर जी श्री Girish Pati Tripathi एवं नगर आयुक्त श्री जयेन्द्र कुमार द्वारा अधिकारियों के साथ परिक्रमा मार्ग पर निगम द्वारा प्रदत्त समस्त व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया...... #parikrama2025 #ChaudahKosiParikrama #Nagarayuktayodhya #NagarNigamAyodhya #14kosiparikrama
आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नगर आयुक्त श्री जयेन्द्र कुमार द्वारा लौह पुरुष ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे तथा एकता एवं अखंडता की शपथ ली गई। #SardarPatel150