BJP Mahila Morcha, UP
@bjpmm4up
महिला मोर्चा, भाजपा उ० प्र० का आधिकारिक अकाउंट
ID: 1098366250751807488
20-02-2019 23:38:15
39,39K Tweet
10,10K Followers
222 Following
आज रेल मंत्रालय, नई दिल्ली में मा. केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से भेंट कर दिबियापुर, अच्छलदा एवं कंचौसी रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन ठहराव तथा स्टेशनों पर अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव दिए। Ashwini Vaishnaw BJP BJP Uttar Pradesh
भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर NDA के प्रत्याशी श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी को हार्दिक बधाई! राष्ट्र के प्रति आपकी अटूट निष्ठा, दृढ़ प्रतिबद्धता और समृद्ध अनुभव भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त व उज्ज्वल बनाएगा। CP Radhakrishnan
भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर आदरणीय श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी को हृदय से हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं। आपके अनुभव, कुशल नेतृत्व और प्रेरक मार्गदर्शन से लोकतांत्रिक आदर्श और भी सुदृढ़ होंगे तथा देश को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। CP Radhakrishnan
आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दौरे से लौटने के बाद Cabinet Committee on Security की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। नेपाल में हुई हिंसा हृदयविदारक है। यह जानकर बहुत पीड़ा हुई कि इसमें अनेक युवाओं की जान गई है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए
Met Thiru CP Radhakrishnan Ji and congratulated him on winning the Vice Presidential election. CP Radhakrishnan