बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर का एक प्राइवेट कोचिंग का शिक्षक छात्राओं को ब्लैकमेल कर गंदी हरकत करता था।
लड़की ने हिम्मत कर वीडियो को रिकॉर्ड कर किया वायरल!
एक अफवाह फैलाई जा रही है कि मेरी दिल्ली पुलिस के साथ कोई झड़प हुई है…ये एक झूठी खबर है…मैं फिलहाल अपने घर में सुरक्षित हूँ.
मेरे शुभचिंतकों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी इतनी फ़िक्र की…🙏
और अंधभक्तों…मैं नए गीत लिख रही हूँ…जल्दी ही रिलीज़ करूँगी…तैयार रहना..😆
🚨🚨 बिग ब्रेकिंग -:
.
नमाजवादी पार्टी ने अपने विधायक "पूजा पाल" को पार्टी से "निष्कासित" किया !
आज ही पूजा पाल सदन मे "अतीक अहमद" को मिट्टी में मिलाने के लिए "योगी" जी कि जमकर "प्रशंसा" कि थी !
अतीक मामू कि शान में गुस्ताखी भला यदमुल्ले को कहां बर्दाश्त होता ?
😡😡
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके समर्थक कुत्ता-प्रेम में मटन करी की फोटोज डिलीट करना भूल गए हैं
आज राहुल गांधी कुत्ता-प्रेमी बने हैं जिनकी पार्टी के कार्यकर्ता सरेआम सड़क पर गाय काट कर खुश हो रहे थे
इतनी नौटंकी क्यों..?
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो कुर्बानी
यह गीत आज़ादी का सदाबहार गीत है। जब से 15 अगस्त और 26 जनवरी का मतलब समझा तब से सिर्फ़ यही गीत कानों में गूंजा।
आप सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं 🇮🇳
50 साल पहले। लोकतंत्र का गला घोंटकर उसे मार डाला गया था। आपातकाल लगा दिया गया था। किसी भी पीढ़ी को इस पाप और इसके पीछे के पापियों को नहीं भूलना चाहिए।"
~ भारत के प्रधानमंत्री आरएसएस की प्रशंसा कर रहे हैं और आपातकाल के लिए इंदिरा गांधी को पापी कह रहे हैं।
जियें तो सदा इसी के लिए,
यही अभिमान रहे यह हर्ष।
निछावर कर दें हम सर्वस्व,
हमारा प्यारा भारतवर्ष।।
आप सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
🪷🌺 #वंदे_मातरम् 🌺🪷
🚩🚩 #जय_श्री_राम 🚩🚩
🌼🌞 #सुप्रभातम् 🌞🌼
5 साल पहले आज ही के दिन एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था
◆ उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था , "1929 बजे से मुझे रिटायर समझा जाए," जो शाम 7:29 को दर्शाता है
◆ धोनी ने 350 वनडे, 98 टी20 और 90 टेस्ट मैचों में शानदार करियर बनाया