DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile
DM Banda

@dm_banda1

District Magistrate Banda (U.P.)

ID: 1017648779263205376

linkhttp://banda.nic.in calendar_today13-07-2018 05:55:50

5,5K Tweet

37,37K Followers

24 Following

DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

11वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में DAV कॉलेज में ऊर्जा,अनुशासन का अद्वितीय संगम ! नोडल अधिकारी श्री पंधारी यादव ने दीप जलाकर योग कार्यक्रम की शुरुवात की।PM का लाइव कार्यक्रम सुना गया,योगासन/ध्यान से वातावरण गूँजा।योग गुरुओ एवं प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

11वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में DAV कॉलेज में ऊर्जा,अनुशासन का अद्वितीय संगम ! नोडल अधिकारी श्री पंधारी यादव ने दीप जलाकर योग कार्यक्रम की शुरुवात की।PM का लाइव कार्यक्रम सुना गया,योगासन/ध्यान से वातावरण गूँजा।योग गुरुओ एवं प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

आज संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में जानकारी दी की वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक एवं दस्तक अभियान दिनांक 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलाया जायेगा। जिसमें 13 विभाग मिलकर कार्य करेगें।

आज संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में जानकारी दी की वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक एवं दस्तक अभियान  दिनांक 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलाया जायेगा। जिसमें 13 विभाग मिलकर कार्य करेगें।
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

आज चतुर्थ बुधवार को आयोजित वीएचएसएनडी (एकीकृत स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस) के अंतर्गत, ग्राम छनेरा (राजाराम का पुरवा),विकासखंड बड़ोखर खुर्द स्थित VHSND सत्र पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।

आज चतुर्थ बुधवार को आयोजित वीएचएसएनडी (एकीकृत स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस) के अंतर्गत, ग्राम छनेरा (राजाराम का पुरवा),विकासखंड बड़ोखर खुर्द स्थित VHSND सत्र पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

आगामी मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा के अवसर पर जिले में कानून-व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक में विधि-व्यवस्था,साफ-सफाई,विद्युत आपूर्ति,पेयजल तथा यातायात प्रबंधन हेतु पूर्व से पुख्ता तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आगामी मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा के अवसर पर जिले में कानून-व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक में विधि-व्यवस्था,साफ-सफाई,विद्युत आपूर्ति,पेयजल तथा यातायात प्रबंधन हेतु पूर्व से पुख्ता तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

आज तहसील पैलानी के संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामो सिन्धनकला, नरी, महबरा, गलौली आदि मे बाढ़ से पूर्व की तैयारियों का जायजा लिया गया तथा संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामो के स्थलीय निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियो को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश दिए।

आज तहसील पैलानी के संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामो सिन्धनकला, नरी, महबरा, गलौली आदि मे बाढ़ से पूर्व की तैयारियों  का जायजा लिया गया तथा संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामो के स्थलीय निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियो को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश दिए।
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

आज पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति एवं जिला कन्वर्जेंस प्लान कमेटी की बैठक में पोषण अभियान से जुड़ी विभिन्न योजनाओं -पुष्टाहार वितरण, हॉट कुक्ड मील योजना तथा पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से 0-5 वर्ष तक के बच्चों की वृद्धि निगरानी, फीडिंग, तथा डाटा फीडिंग की समीक्षा की गई।

आज पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति एवं जिला कन्वर्जेंस प्लान कमेटी की बैठक में पोषण अभियान से जुड़ी विभिन्न योजनाओं -पुष्टाहार वितरण, हॉट कुक्ड मील योजना तथा पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से 0-5 वर्ष तक के बच्चों की वृद्धि निगरानी, फीडिंग, तथा डाटा फीडिंग की समीक्षा की गई।
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

दिनांक 01 से 07 जुलाई तक चलने वाले बृहद वृक्षारोपण अभियान का भव्य शुभारंभ DAV इंटर कॉलेज बाँदा के प्रांगण में पौध रोपित कर किया गया। इस अवसर पर प्रभागीय वनधिकारी एवं DAV इंटर कॉलेज के छात्र एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

दिनांक 01 से 07 जुलाई तक चलने वाले बृहद वृक्षारोपण अभियान का भव्य शुभारंभ DAV इंटर कॉलेज बाँदा के प्रांगण में पौध रोपित कर  किया गया। इस अवसर पर प्रभागीय वनधिकारी एवं  DAV इंटर कॉलेज के छात्र एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण और जागरूकता अभियान ( 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025) प्रत्येक नागरिक को बैंक सेवाओं से जोड़ने का प्रयास। #मुद्राऋण #प्रधानमंत्रीसुरक्षाबीमायोजना #प्रधानमंत्रीजीवनज्योतिबीमायोजना #अटलपेंशनयोजना #kyc #महिलासमूहोंकोऋण

DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

आज विकासखंड कार्यालय जसपुरा, के ग्राम गड़ोला एवं झंझरी पुरवा बांदा के RRC सेंटर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाई गई विभिन्न कमियों पर संबंधित BDO/ADO को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त एवं ससमय कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

आज विकासखंड कार्यालय जसपुरा, के ग्राम गड़ोला एवं झंझरी पुरवा बांदा के RRC सेंटर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाई गई विभिन्न कमियों पर संबंधित BDO/ADO को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त एवं ससमय कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

आज मुहल्ला आज़ाद नगर (लोहिया पुल ) बाँदा मे रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य के कारण हुई जल निकासी की समस्या का संज्ञान लेते हुए adm (f/r) के साथ मौके का निरीक्षण किया गया! तत्काल जल निकासी की समस्या के निस्तारण हेतु eo np बाँदा व रेलवे के अवर अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए गए!

आज मुहल्ला आज़ाद नगर (लोहिया पुल ) बाँदा मे रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य के कारण हुई जल निकासी की समस्या का संज्ञान लेते हुए adm (f/r) के साथ मौके का निरीक्षण किया गया! तत्काल जल निकासी  की समस्या के निस्तारण हेतु eo np बाँदा व रेलवे के अवर अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए गए!
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

आज संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ जसपुरा ब्लॉक के ग्राम अमारा रपटा एवं डोंगर नाले पर बने रपटे का निरीक्षण किया गया और आरईएस के अधिशासी अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया ।

आज संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ जसपुरा ब्लॉक के ग्राम अमारा रपटा एवं डोंगर नाले पर बने रपटे का निरीक्षण किया गया और आरईएस के अधिशासी अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया ।
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

आज संपूर्ण समाधान दिवस तहसील पैलानी में पुलिस अधीक्षक के साथ जनसुनवाई की गई और संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता युक्त करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात तहसील कैंपस में "एक पेड़ मां के नाम 2.0"फलदार वृक्षों का रोपण भी किया गया।

आज संपूर्ण समाधान दिवस तहसील पैलानी में पुलिस अधीक्षक के साथ जनसुनवाई की गई और संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता युक्त करने के निर्देश दिए गए। 
          इसके पश्चात तहसील कैंपस में "एक पेड़ मां के नाम 2.0"फलदार वृक्षों का रोपण भी किया गया।
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

आगामी आने वाली 9 जुलाई 2025 को होने वाले बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराए जाने को लेकर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक कर निर्देशित किया गया कि "एक पेड़ मां के नाम"थीम के तहत अपने लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

आगामी आने वाली 9 जुलाई 2025 को होने वाले बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराए जाने को लेकर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक कर निर्देशित किया गया कि "एक पेड़ मां के नाम"थीम के तहत अपने लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

प्रमुख सचिव बाह्य सहायतित परियोजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग/ नोडल अधिकारी जनपद बांदा श्री पनधारी यादव की अध्यक्षता में कल दिनांक 9 जुलाई 2025 को जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को संपन्न कराए जाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की सर्किट हाउस सभागार में की समीक्षा बैठक।

प्रमुख सचिव बाह्य  सहायतित परियोजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग/ नोडल अधिकारी जनपद बांदा श्री पनधारी यादव की अध्यक्षता में कल दिनांक 9 जुलाई 2025 को जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को संपन्न कराए जाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की सर्किट हाउस सभागार में की समीक्षा बैठक।
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

मान0 जलशक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद एवं प्रमुख सचिव बाह्य सहायतित परियोजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग/नोडल अधिकारी जनपद बांदा श्री पनधारी यादव एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा वृहद वृक्षारोपण ग्राम दुरेंडी एवं अन्य स्थानों पर एक "पेड़ मां के नाम" वृक्षों का रोपण किया गया

मान0 जलशक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद एवं प्रमुख सचिव बाह्य सहायतित परियोजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग/नोडल अधिकारी जनपद बांदा श्री पनधारी यादव एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा वृहद वृक्षारोपण  ग्राम दुरेंडी एवं अन्य स्थानों पर एक "पेड़ मां के नाम" वृक्षों का रोपण किया गया
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

पौधारोपण का कीर्तिमान, हरीतमा से यूपी का मान "एक पेड़ मां के नाम 2.0" 26 राजकीय विभागों एवं 25 करोड़ नागरिकों की सहभागिता से आज वृहद वृक्षारोपण के अंतर्गत फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण उपस्थित मान0 मंत्री जी एवं जनप्रतिनिधियों प्रमुख सचिव एवं अधिकारियों द्वारा एक साथ किया.

पौधारोपण का कीर्तिमान, हरीतमा से यूपी का मान "एक पेड़ मां के नाम 2.0"  26  राजकीय विभागों एवं  25 करोड़ नागरिकों की सहभागिता से आज वृहद वृक्षारोपण के अंतर्गत फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण उपस्थित मान0 मंत्री जी एवं जनप्रतिनिधियों प्रमुख सचिव एवं अधिकारियों द्वारा एक साथ किया.
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

जिला स्वास्थ्य समिति/शासी निकाय की समीक्षा करते हुए समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गर्भवती महिलाओं/बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण तथा बर्थ डोज,अति कुपोषित बच्चों को NRC सेंटर में भर्ती कराए एवं जननी सुरक्षा,PMVY के लाभार्थियों को समय से लाभान्वित करें।

जिला स्वास्थ्य समिति/शासी निकाय की  समीक्षा करते हुए समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गर्भवती महिलाओं/बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण तथा बर्थ डोज,अति कुपोषित बच्चों को NRC सेंटर में भर्ती कराए एवं जननी सुरक्षा,PMVY के लाभार्थियों को समय से लाभान्वित करें।
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

आकांक्षात्मक विकास खण्डों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास खण्डों में योजनाओं को संतृप्त करने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं के अन्तर्गत मानक के अनुरूप कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिये गए हैं।

आकांक्षात्मक विकास खण्डों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास खण्डों में योजनाओं को संतृप्त करने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं के अन्तर्गत मानक के अनुरूप कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिये गए हैं।
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

आज 11.7.2025 को शहीद सैनिक त्रिमोहन सिंह निवासी ग्राम अंतरहट तहसील पैलानी जिला बांदा दल स.(137020404) पद कांस्टेबल (ए.टी)32वाहिनी से 14वी वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल) की पत्नी श्रीमती पूनम सिंह को आश्रित के रूप में डीएम ऑफिस बांदा में कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति आदेश प्रदान किया गया है

आज 11.7.2025 को शहीद सैनिक त्रिमोहन सिंह निवासी ग्राम अंतरहट तहसील पैलानी जिला बांदा दल स.(137020404) पद कांस्टेबल (ए.टी)32वाहिनी से 14वी वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल) की पत्नी श्रीमती पूनम सिंह को आश्रित के रूप में डीएम ऑफिस बांदा में कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति आदेश प्रदान किया गया है
DM Banda (@dm_banda1) 's Twitter Profile Photo

जनपद में केन व यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर व लगातार हो रही बारिश को देखते हुए संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारीगण भ्रमणशील रहकर एवं ग्रामों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं।

जनपद में केन व यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर व लगातार हो रही बारिश को देखते हुए संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारीगण    भ्रमणशील रहकर एवं ग्रामों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे  हैं।