
Dr. Shailesh Digamber Singh
@drshaileshbjp
विधायक - डीग कुम्हेर, राजस्थान | Member of Legislative Assembly (MLA) - Deeg Kumher, Rajasthan
ID: 1262743758015102976
http://www.shaileshdigamber.in 19-05-2020 13:56:04
9,9K Tweet
5,5K Followers
162 Following

"पहलगाम में जिस प्रकार की क्रूर घटना घटी, जिस प्रकार निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछ-पूछ कर गोलियां मारी, ये क्रूरता की पराकाष्ठा थी. ये भारत को हिंसा की आग में झोंकने का सुविचारित प्रयास था." प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi #monsoonsession2025

"सत्र के प्रारम्भ में ही मैं जब मीडिया के साथियों से बात कर रहा था, तब मैंने सभी माननीय सांसदों से अपील करते हुए एक बात का उल्लेख किया था. मैंने कहा था कि ये सत्र विजयोत्सव का, भारत के गौरवगान का सत्र है. यह विजयोत्सव आतंकी हेडक्वाटर्स को मिट्टी में मिलाने का है."- Narendra Modi

ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान जिस प्रकार से देश के लोगों ने मेरा साथ दिया, मुझे आशीर्वाद दिया, देश की जनता का मुझ पर कर्ज है। मैं देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं, मैं देशवासियों का अभिनंदन करता हूं। - प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी




"#OperationSindoor के समय हमारा लक्ष्य तय था कि आतंक का जो epicentre है, जहां #PahalgamTerrorAttack के आतंकियों को ट्रेनिंग मिली, योजना बनी, उस पर हमला करेंगे." "हमने सटीक तरीके से आतंकियों की नाभि पर प्रहार किया." #LokSabha में प्रधानमंत्री Narendra Modi

एक तरफ भारत 'आत्मनिर्भरता' की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है,और दूसरी तरफ कांग्रेस अब भी मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। दुर्भाग्य से कांग्रेस को मुद्दे भी पाकिस्तान से 'इम्पोर्ट' करने पड़ रहे हैं! -पीएम Narendra Modi जी


"लोकतंत्र के इस मंदिर में फिर से दोहराना चाहता हूं कि #OperationSindoor जारी है." ऑपरेशन सिंदूर पर #LokSabha में हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री Narendra Modi #monsoonsession2025

ऑपरेशन 'सिंदूर' के दौरान दुनिया ने भारत की आत्मनिर्भर ताकत को पहचाना। 'मेक इन इंडिया' ड्रोन और मिसाइलों ने पाकिस्तान के हथियारों की पोल खोलकर रख दी। -पीएम Narendra Modi जी


"मैं उन्हें कहना चाहता हूँ वो कान खोलकर सुन लें कि 22 अप्रैल से 16 जून तक राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच एक भी फोन कॉल नहीं हुआ।" - राज्यसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री Dr. S. Jaishankar #MonsoonSession2025
