सत्य को कभी छुपाया नहीं जा सकता।
महाराजा सूरजमल का परिवार करौली राजवंश के राजपूतों से निकला है और वह श्री कृष्ण के वंशज जादौन राजपूत है।
अब थेलीवाल और उसके चमचों का क्या हाल होगा??
आज मूल ओबीसी संग़ठन की ओर से अपने हक़ और सम्मान की लड़ाई के लिए ट्विटर ट्रेंड रखा गया हैं
#ओबीसी_वर्गीकरण_हो
#रोहिणी_आयोग_लागू_करो
इस ट्विटर ट्रेंड में सब बढ़ चढ़कर साथ दें
भारत का पहला सेक्स स्कैंडल सिर्फ एक फोटो से नहीं बना
वो बना उस मानसिकता से जिसमें सत्ता के लिए कुछ भी चलेगा
और यदि वो “कुछ” जाट समाज की अपनी स्त्री हो
तो भी कोई हर्ज़ नहीं
क्योंकि जाटों के लिए राजनीति में रस ज़्यादा ज़रूरी है
स्वाभिमान में संकोच चलता है
सुषमा चौधरी का नाम आज
एक मुस्लिम इतिहासकार शिक्षक ने बताया-
राजपूत राजाओं ने विदेशी आक्रमणकारीयो को 500 साल तक रोक के रखा और जिस दिन वे हारे पूरे भारत पर विदेशी आक्रान्ताओ का कब्जा हो गया।
राजपूत समाज के छात्रावास में घुसकर प्रशासन द्वारा छात्रों और बेटियों पर लाठीचार्ज,
क्यों क्षत्रियों ये वही बीजेपी है न जिसे तुमने स्वामीभक्ति निभाते हुए लोकसभा में 29 में से 29 सीटें जितवा कर दी है.
गुलामों की यही दशा होती है.✍🏾
#rajputvirodhibhajpa