Dhirendra K Sinha “ Munna “
@dhirendrasinha1
राष्ट्रीय प्रवक्ता - लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) National spokesperson - LJP-( R ) Incharge, JHARKHAND & BIHAR MEDIA
ID: 391150656
http://lokjanshaktiparty.com 15-10-2011 03:57:09
7,7K Tweet
5,5K Followers
645 Following
"ऐसे विवादित बयान देने वाल नेताओं को कम से कम एक चुनाव तो लड़ने से रोक देना चाहिए" : LJP(R) प्रवक्ता Dhirendra K Sinha “ Munna “ #PahalgamTerrorAttack #OperationSindoor #Dangal | ARPITA AARYA
पीएम मोदी को लेकर विपक्ष के सवाल, सुनिए पलटवार करते हुए क्या बोले LJP(R) प्रवक्ता Dhirendra K Sinha “ Munna “ #OperationSindoor #BiharElections2025 #Dangal | Sahil Joshi
नज़रें ठीक होंगी तो विकास दिखेगा, नज़रिया ठीक नहीं होगा तो कुछ भी नहीं दिखेगा !! Lok Janshakti Party (Ramvilas) Arun Bharti युवा बिहारी चिराग पासवान #NDA4Bihar NDTV
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री युवा बिहारी चिराग पासवान जी विशाल " नव - संकल्प महासभा " को संबोधित करेंगे। 📍 बाबू वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान, आरा 🗓️ 8 जून 2025 , रविवार || 1:00 बजे दोपहर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने हेतु आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री युवा बिहारी चिराग पासवान जी विशाल " नव - संकल्प महासभा " को संबोधित करेंगे। 📍 बाबू वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान, आरा 🗓️ 8 जून 2025 , रविवार || 1:00 बजे दोपहर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने हेतु आप सभी सादर आमंत्रित है
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री युवा बिहारी चिराग पासवान जी हमेशा कहते हैं कि उनकी राजनीति बिहार केंद्रित है और उनका विजन “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” एक विकसित और आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प है। यह तभी संभव है जब वे खुद बिहार में रहकर नेतृत्व करें। जब मैं प्रदेश प्रभारी के रूप में गांव-गांव
जब नेता पूरे बिहार का है, तो सीट का दायरा क्यों सीमित हो ? कार्यकर्ताओं की यह भी भावना है कि इस बार युवा बिहारी चिराग पासवान जी बिहार विधानसभा के चुनाव में किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ें - चिराग पासवान अब सिर्फ़ एक समुदाय की नहीं, पूरे बिहार की उम्मीद हैं।
मैं अपने नेता आदरणीय युवा बिहारी चिराग पासवान जी से आग्रह करता हूँ, नवादा लोकसभा के किसी भी विधानसभा की सीट से आकर चुनाव लड़ें। नवादा जिला अपनी पार्टी , अपने नेता को मिस करता है। जब से मेरे पार्टी का संसदीय क्षेत्र गठबंधन में सहयोगी के पास चला गया। नवादा के लोगों का मेरे नेता और मेरी
''चिराग पासवान जी ने हर मंच से कहा है कि बिहार उनकी राजनीति का केंद्र है. बिहार और बिहारियों के विकास के लिए संकल्पित हैं...:''लोजपा (R) सांसद Arun Bharti #ArunBharti #ChiragPaswan #BiharElection #ReporterDiary | (Rahul Gautam)
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लड़ सकते हैं बिहार विधानसभा चुनाव LJP (R) सांसद अरुण भारती (Arun Bharti) ने कहा- 'चिराग के लिए बिहारी फर्स्ट' #ChiragPaswan #BiharElections #ATVideo | ARPITA AARYA
कौन है राजद का जयचंद, जिसपर भड़क गए हैं तेज प्रताप यादव? LJP (R) प्रवक्ता Dhirendra K Sinha “ Munna “ ने कहा 'ऐसे कौन रायचंद हैं जो अब जयचंद के रूप में काम कर रहे हैं'' #Dangal #BiharElections #TejpPatapYadav | ARPITA AARYA
"मेरे चिराग पासवान जी NDA के 'अलादीन के चिराग' हैं।" : Dhirendra K Sinha “ Munna “, प्रवक्ता LJP(R) #Dangal #Bihar #ChiragPaswan | @Sahiljoshii
#5KiPanchayat | Duniya me Danka Fir kyun Shanka! Are people aware of the Opposition parties' statement on #OperationSindoor in #Bihar? LJP Spokesperson, Dhirendra K Sinha “ Munna “, discusses. Reema Parashar #SalmanKhurshid #AllPartyDelegation #IndiaPakistan #BiharPolitics
आज आरा के गड़हनी में जनसंपर्क कर आगामी 8 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री युवा बिहारी चिराग पासवान जी की होने वाली विशाल नव संकल्प महासभा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने हेतु आमंत्रित किया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री युवा बिहारी चिराग पासवान जी विशाल " नव - संकल्प महासभा " को संबोधित करेंगे। 📍 बाबू वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान, आरा 🗓️ 8 जून 2025 , रविवार || 1:00 बजे दोपहर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने हेतु आप सभी सादर आमंत्रित हैं।