बस
दो वक्त का खाना और
रहने को एक 8x10 का किराए का कमरा,
ऐसा लग रहा है बस कि जैसे तैसे जी रहे है!!
आधी उम्र बीत गई लगभग मेरी!!
अभी तक सफल नही हुआ ज़िन्दगी में, बस बहाने ढूढ रहा हूँ ताकि लोग ये न समझे कि मेरी असफलता का कारण मैं खुद हूँ..!!
🙂✌️
स्वयं का दुःख किसी को भी नहीं बताना चाहिए, सिर्फ ख़ुशियाँ बाँटनी चाहिए दुःख व्यक्तिगत होता है, जो बहुत खाश लोग होंगे वे भी एक सीमा तक ही सुन सकते हैं, इसके बाद वे आप पर दुःखी आत्मा का ठप्पा लगाकर चले जायेंगे, भले वे दैनिक रूप से अपनी नकारात्मकता आपके अंदर फेंककर जाते रहें हो....
व्हाट्सअप पर अगर लास्ट सीन दिखना बन्द हो जाय उसका स्टेटस दिखना बन्द हो जाय उसका dp ब्लेंक हो जाय तो इश्का मतलब ये नही है कि उसने तुम्हे ब्लॉक कर दिया है इश्का मतलब है उसने तुम्हारे मुंह पर थूक कर तुम्हे दिल से निकाल फेका है😑🤣
Mrs. मूवी में बताया कि औरतों को घर का काम करना चाहिए, बच्चे पालने चाहिए
वो सब गलत नही है
गलत है तो हर काम मे कमियां निकालना
दुनिया ने तरक्की कर ली...तुम भी कर लो
नही बनती हमसे सिलबट्टे पर चटनी...
नही धोए जाते हाथों से कपड़े😂
और वो जबरदस्ती का सेक्स... उसका क्या...??