दिव्य देवरिया
@divya_deoria
जय देवरहा बाबा 🙏
उत्तर प्रदेश वाशी ❤️
देवभूमि देवरिया ❤️
#deoria
#देवरिया
ID: 1535251432915746817
10-06-2022 13:24:22
9,9K Tweet
1,1K Followers
809 Following
लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित शासकीय आवास पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री Yogi Adityanath जी से भेंट कर उन्हें हम समस्त देवरियावासियों की तरफ़ से विजयादशमी की मंगलकामनाएँ दीं, साथ ही विभिन्न विषयों पर उनका श्रेष्ठ मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।
जन-आशाओं के सारथी, सेवा-संकल्प के प्रतीक मुख्यमंत्री श्री Yogi Adityanath जी महाराज ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित 'जनता दर्शन' में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। महाराज जी ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया।
भूताधिपं भुजगभूषणभूषिताङ्गं व्याघ्राजिनाम्बरधरं जटिलं त्रिनेत्रम्। पाशाङ्कुशाभयवरप्रदशूलपाणिं वाराणसीपुरपतिं भज विश्वनाथम्।। #UPCM Yogi Adityanath ने आज धर्मनगरी काशी में बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि हेतु प्रार्थना की।
👉पीने के पानी में बदबू आने पर मरीजो ने की शिकायत,शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी। #देवरिया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही आयी सामने। पानी की टंकी में अज्ञात व्यक्ति का सड़ा हुआ मिला शव, मची खलबली,जांच शुरू CM Office, GoUP DM Deoria Brajesh Pathak
देवरिया में रंगदारों के हौसले बुलंद है। देवरिया पुलिस को ठेंगा दिखाकर रंगदार बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर रहे है। आईडी लिंक:- instagram.com/s/aGlnaGxpZ2h0… UP POLICE DGP UP DEORIA POLICE ADG zone gorakhpur PRO Defence Lucknow COCITY DEO Rajeev Krishna IPS, DGP UP CM Office, GoUP गृहमंत्री कार्यालय, HMO India
विधायक जी का ना तो फोन उठ रहा है ना ही उनके द्वारा बिजली का कोई सूचना मिला उनके बगल में ही फीडर है फिर भी अभी तक आज 4 दिन होने को है ना तो बरियारपुर बिजली विभाग कुछ किया आखिर अगल बगल के बिजली विभाग कैसे कार्य किया की बहाल हो गया Surendra Chaurasia UPPCL Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited PuVVNL Deoria
Ministry of Railways RailwaySeva Chief Minister Bihar ऐसे यात्री पहले तो बिना टिकट चलते है फिर स्टेशन पर अपनों को बुलाकर दादागिरी दिखाते है ऐसे यात्री जब आरपीएफ के समक्ष टीटीई को गालियां और मारने तक की कोशिश कर सकते है तो जब आरपीएफ वाले ना हो तो पता नहीं क्या क्या कर सकते रेलवे प्रशासन को इन
जय देवरिया, जय बिहार !! शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर बिहार चुनाव में आज मुंगेर की तारापुर विधानसभा में मंडल, शक्ति केंद्र व बूथ के सम्मानित कार्यकर्ता साथियों के साथ संगठनात्मक बैठक कर विचार विमर्श किया, माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में बिहार की माननीय
#UPCM Yogi Adityanath ने आज जनपद गोरखपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की कानून-व्यवस्था, आगामी पर्व एवं त्योहारों की तैयारियों व अन्य महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की और इस सम्बन्ध में शासन-प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में शासन के वरिष्ठ
अभी तक आईडी भी चालू है और पोस्ट भी पड़ा हुआ है, क्या सिर्फ कॉपी पेस्ट किया गया या ऐसे समाज में डर पैदा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। UP POLICE DIG Range Gorakhpur ADG ZONE Gorakhpur DEORIA POLICE DM Deoria #lucknow #cybercrime Cyber Police UP