सावन आता है..
तो केवल हरियाली नहीं लाता,
बल्कि हर दिल में भोलेनाथ की भक्ति की बेलें भी उगाता है।
ये महीना नहीं,
शिव प्रेमियों का उत्सव है,
जहाँ हर बूंद गंगाजल सी पवित्र लगती है,
हर ‘ॐ नमः शिवाय’ गूंज में एक आत्मिक सुकून बसता है।
हर हर महादेव 🙏🏽🔱
श्रावण मासकी शिवमय शुभकामनाएं
संकट के समय आप अपनी हर
परिस्थिति परमात्मा को
सौंप दें,
क्योंकि जितना आप जीवन भर
में कर सकते हैं,
उससे कहीं ज़्यादा वह एक पल
में कर सकते हैं !
🙏जय श्री राम🙏
सभी सराहनाओं से परे, सभी महत्व से ऊपर,
तुम्हीं में है हमारी आत्मा की उत्पत्ति।
कोई भेंट तुलनीय नहीं, कोई मुकुट स्थायी नहीं,
हम केवल तुम्हारे चरणों में विनम्र हैं।
उस मार्गदर्शक एवं श्रेष्ठ प्रकाश को हम नमन करते हैं
ॐ वराय नमः।
🚩☘️🌞🚩☘️🌞🚩☘️🌞🚩
एक सुकून की तलाश में, जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं...
और लोग कहते हैं हम बडे़ हो गए, हमने जिदंगी संभाल ली...!!
🙏सुप्रभात🙏
🚩🙏 जय श्री राम 🙏🚩
🔱पर्वत रूप में महादेव विराजे,
केदारनाथ में दिव्य ज्योति साजे❗️🔱
🔱श्रद्धा से जो शीश झुकाए,
भोलेनाथ सब कष्ट मिटाए‼️🔱
🌺🌿🚩🌺🌿🚩🌺🌿🚩🌺🌿
🎪‼️ॐ नमः शिवाय🌞🌺🌿
🎪‼️हर हर हर महादेव🌞🌺🌿
हर 🥀🌺
हर 🙏🍃 ,महादेव🙏🔱🍃🌺
🌺🍃शुभ प्रभात 🙏 मित्रों 🍃🌿🤣
🌿🍃सबसे बड़ा न्यायालय मन होता है🌿🍃
उसे पता होता है क्या सही क्या गलत🌿🍃
*****#हर_हर_महादेव_शिव_शंभू_ॐ
#हर__हर__महादेव
#हर_हर_महादेव_जय_शिव_शक्ति
#हर_हर_महादेव_शिव_शम्भू
#हर_हर_महादेव_मित्रों
💐जयपुर के आराध्य प्रभु 💐
💐ठाकुर श्री राधागोविन्द देवजी💐
के
आज श्रावण मास, कृष्ण पक्ष,
पंचमी तिथि, विक्रम संवत् २०८२
दिनांक १५.०७.२०२५
(15-07-2025) के अलौकिक, मनोहारी मंगला आरती दर्शन🙏
ठिकाना जयपुर,राजस्थान❤️
जय श्री राधे🙏
"ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
प्रणत
जब हमें ऐसा लगता है कि हमें
कोई नहीं 'देख' रहा है,
तब भी हमारे सभी कर्मों, हमारे
विचारों
और हमारे इरादों का एक
निरन्तर साक्षी है,और वह हैं ईश्वर !
🙏जय श्री राम🙏