विश्व मजदूर दिवस की हम सभी मजदूरों को शुभकामनाएं।
कोई भी plz बुरा न मानें वर्तमान में दो ही तो वर्ग हैं मजदूर और पूंजीपति।
इसका आरंभ अमेरिका के शिकागो शहर में 1886 में हुए हेमार्केट आंदोलन से हुआ था।1मई 1886 को अमेरिका में मजदूरों ने 8 घंटे कार्यदिवस की मांग को लेकर हड़ताल की थी।
आज का ज्ञान-
"किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है"
जैसी भी जितनी भी बन सके उतनी
मदद करने की कोशिश करें
हमारा लक्ष्य हो कि हमारी वजह से किसी का दिल न दुखे
Be always ready with your helping hand.
"हर बात दिल से लगाओगे
तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं,
उसके साथ वैसा ही बन कर रहो!"
चेतावनी :- यह सिर्फ एक पोस्ट है।
जोकि हमारे ऊपर बिल्कुल फिट नहीं
बैठती 🥺 हम जैसे को तैसा नहीं
कर पाते। हां थोड़े 🤏 से जिद्दी और
इमोशनल जरूर हैं।
बाकी आप सावधान रहें सतर्क रहें 😊