Gaurav Rajpoot (@gauravr38145258) 's Twitter Profile
Gaurav Rajpoot

@gauravr38145258

जाति ना पूछिए साधु की पूछ लीजिए ज्ञान... ✍️

ID: 848426413032189952

calendar_today02-04-2017 06:46:34

2,2K Tweet

1,1K Followers

917 Following

क़ाफ़िया (@rajrrsingh) 's Twitter Profile Photo

मसला ये नहीं है की आप एक पुत्र है, एक मित्र है, किसी के पति है किसी के प्रेमी है अथवा किसी के भाई बंधु, तमाम रिश्तों के सहूलियत के बीच यदि आप अपने सच्चे और अपने होने का सबूत पेश ना कर सके तो ये तमाम रिश्ते आपको कटघरे में खड़ा कर आपसे सच्चे होने का सबूत माँगेगी !! #RR

Gaurav Rajpoot (@gauravr38145258) 's Twitter Profile Photo

मुझे अंधेरा पसंद है क्योंकि अंधेरे में चीज़ें दिखाई नहीं देतीं ना चेहरे,ना रंग,ना ही कोई सच्चाई और शायद यही उसकी सबसे अच्छी बात है,जो कुछ भी आसपास है,वो वहाँ होता ज़रूर है,पर नज़र से ओझल होना उसे सहना थोड़ा आसान बना देता है हाँ, कभी-कभी अंधेरा डराता है

Gaurav Rajpoot (@gauravr38145258) 's Twitter Profile Photo

मैं एक हत्यारा हूँ पर किसी और का नहीं,अपने ही ख्वाबों का हर रोज़ अपनी ही उम्मीदों को दम तोड़ते देखा है मैंने कभी हालात के हाथों, तो कभी खुद की कमजोरी के कारण अब हर ख्वाब एक लाश बन चुका है, और हर रात मेरी अदालत मुझ पर इल्ज़ाम है अपने ही सपनों को मार डालने का और शायद ये सच भी है

Gaurav Rajpoot (@gauravr38145258) 's Twitter Profile Photo

अब न किसी से नफरत है,न कोई शिकायत बाकी रही,और ना ही किसी से कोई ऐसा प्रेम,जिसे जताने का मन हो ऐसा नहीं कि कोई रौशनी मिल गई हो भीतर,बस अब इन सबका कोई महत्व नहीं रहा जीवन में जिनसे उम्मीदें थीं,वो छूट गए जिनसे लगाव था,वो बेमतलब हो गए अब मन न शोर करता है,न सवाल बस एक थकान है

Gaurav Rajpoot (@gauravr38145258) 's Twitter Profile Photo

वो लेखक कहलाए जिन्होंने अपने जज़्बात किताबों में क़ैद कर,नाम से बेच डाले और हम? हम तो बस शराबी ठहरे,जो हर एहसास बेनाम रहकर भी सरेआम लफ़्ज़ों में उड़ेलते रहे...!

Gaurav Rajpoot (@gauravr38145258) 's Twitter Profile Photo

कुछ लोग ज़िंदगी से ऊबकर किनारों की तलाश करते हैं,कुछ शराब में डूबकर खुद से बचने की कोशिश मैंने न कोई रास्ता चुना,न कोई बहाना ढूंढा मैंने चुना खुद को ख़ामोशी से खत्म करना हर रोज़ मरता हूँ थोड़ा-थोड़ा,एक ऐसी मौत जो दिखती नहीं,पर भीतर जिंदा जला रही है मुझे...!

Gaurav Rajpoot (@gauravr38145258) 's Twitter Profile Photo

मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं भारत में पैदा हुआ थोड़ा भी लेफ्ट या राइट होता तो जिंदगी के ❤️ डे लग जाते। 🤣🤣🤣🤣

°अद्वितीय° (@anupamhb) 's Twitter Profile Photo

भारत में माँ बाप की मानसिकता भी लड़की की कमाई खाने की नहीं होती. लड़की नौकरी करे तो उसका पैसा उसका ही रहता है पर लड़के की तनख़ा पारिवारिक मामला हो जाती है. जिम्मेदारी का बैल बनने की जो ट्रेनिंग लड़कों को बचपन से मिलती है, माह लाइफ माह रूल्स टाइप फेमिनिस्ट इस समझ से कोसों दूर है.

Gaurav Rajpoot (@gauravr38145258) 's Twitter Profile Photo

बचत की आदत, मध्यवर्गीय परिवार की विरासत है,नसों में दौड़ता हुआ अदृश्य संस्कार है, यहां कोई भी नई चीज तब तक नहीं ली जाती जब तक पुरानी वाली आखिरी सांस न लेले।यहां हर शौक तब पूरा होता जब वो ज़रूरत बन गया होता है। यह बचत इसलिए है क्योंकि ये जानते हैं संकट बिना दरवाज़ा खटखटाए आता है।

Gaurav Rajpoot (@gauravr38145258) 's Twitter Profile Photo

मसला ये नहीं है की आप एक पुत्र है, एक मित्र है, किसी के पति है किसी के प्रेमी है अथवा किसी के भाई बंधु, तमाम रिश्तों के सहूलियत के बीच यदि आप अपने सच्चे और अपने होने का सबूत पेश ना कर सके तो ये तमाम रिश्ते आपको कटघरे में खड़ा कर आपसे सच्चे होने का सबूत माँगेगी !!

Gaurav Rajpoot (@gauravr38145258) 's Twitter Profile Photo

हर कोई अपनी कहानी का एक लौता गवाह होता है, वो क्या महसूस करता है क्या झेलता है ये सिर्फ वही जानता है, दूजा कोई कहे मैं समझता हूँ तुम्हें, तो मुस्कुराइए और आगे बढ़िए…. ज़िंदगी हमे बहुत सी चीजें ऐसी देती है जो ना हम बया कर सकते है ना कोई दूजा समझ सकता है, आप श्रापित है !!

Gaurav Rajpoot (@gauravr38145258) 's Twitter Profile Photo

सरकार आम जनता पर रखा महंगाई का बोझ हल्का करने के लिए कहीं से भी तेल खरीदे ये सरकार की देश के आम आदमी के प्रति निष्ठा दिखाता है. पर सरकार उस सस्ते तेल का फायदा तेल कंपनियों को लेने दे, देश के लोगों को उसी महंगे तेल के बीच छोड़ दे तो ये कमीनापन है. दोनों बातों में बड़ा अंतर है.

Sakshi Sonam ... 👭 (@sakshi__sonam__) 's Twitter Profile Photo

सनातनी प्रमोशन🚨 200 फॉलोवर्स इंस्ट्रक्शन फोलो करने से बढ़ेंगे 👋 1 RT करके अपनी 🆔 रिप्लाई में मेंशन करें 2 RT &Reply list खोलकर आपस में फोलो करें Follow Must 👉 Babul Yadav Janakraj Agrawal Repost must

Gaurav Rajpoot (@gauravr38145258) 's Twitter Profile Photo

किसी भी आंदोलन को एक या दो चेहरों के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए। जब आंदोलन कुछ व्यक्तियों पर निर्भर हो जाता है, तो उसे तोड़ने में सरकार को ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती — बस उन एक दो चेहरे को एसी में बुलाइए, गर्म समोसे परोसिए, और आंदोलन को ठंडा कर दीजिए

Gaurav Rajpoot (@gauravr38145258) 's Twitter Profile Photo

रिश्ता दोनों का था फिर भी किसी से सम्भाला ना गया, उसके लिए वक़्त था बीत गया,मेरे लिए कल था जो गुज़ारा ना गया मैं साथ रहना चाहता था जिंदगी में हर वक़्त पर वो चला गया मुझसे जाया ना गया क़िस्मत,ख़राब थी मेरी की और तो कुछ भी नहीं उसने मुझे छोड़कर उसे इस संसार में सब कुछ मिल ही गय

Gaurav Rajpoot (@gauravr38145258) 's Twitter Profile Photo

तुम ऑडी से चलने वाली, मैं हूँ सप्लेन्डर का चालक प्रिये। तुम सेक्लूरिज़म की झुनझुना हो, मैं हूं संघी बालक प्रिये।।