
Geeta And Mamta
@geeta_prayag
!!श्री हरि:!!
मन को मना लेना ही सही है,हर ज़िद सुकून नहीं देती।
जो बहती धारा संग चले,वो राह में ठोकरें नहीं गिनती।
💐🎉💐 जय श्री राधे कृष्णा!💐🎉💐
ID: 1431466732703531015
28-08-2021 04:01:21
11,11K Tweet
4,4K Followers
4,4K Following



माया अग्रवाल Geeta Singh कहाँ आँसुओं की ये सौग़ात होगी, नए लोग होंगे नई बात होगी। मैं हर हाल में मुस्कुराती रहुंगी, तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी।


Geeta Singh वाह, गीता जी, क्या खूब लिखा है! 👏 आपकी यह कविता दिल को छूती है, जिसमें प्यार, शिकायत और भावनाओं का इतना सुंदर मिश्रण है। हर पंक्ति में एक गहरी बात और इश्क़ का दर्द झलकता है। जवाब में मैं बस इतना कहूँगा: "तुम में बसे हैं, तुम में खोए हैं, दिल की बातें, सितारों से रोए हैं।



ज़िन्दगी के जो भी क्षण मिलें है हमें नसीब से..! हंसकर जीना चाहते हैं हम उसको बड़े करीब से...। पैसों वालों के घर में दर्द से रोते लोगों को देखा है, गम भुलाकर मुस्कराने की अदा सीखी है गरीब से...! माया अग्रवाल.... ✍️✍️ माया अग्रवाल Geeta Singh



कहीं ये दीद की ख्वाहिश फक्त ख्वाहिश न रह जाए , अजी सुनते हो मेरी मंत्जर ये आँखे बुलाती है , चले आओ इलाहा बाद की राहें बुलाती है। NISHA SINGH


🍂🌿 प्यार की होड़ में दौड़कर देखिये , झूठे बंधन सभी तोड़कर देखिये ! श्याम रंग में जो मीरा ने चूनर रंगी , ओ ही चूनर जरा ओढ़ कर देखिये !! 🍂🌿 #जय_श्री_राधा_कृष्णा 🌿🍂💐 Sushmita Gupta 🇮🇳 Follow now.


🍂🌿🍁 दिल ज़ख़्मों को ढक नहीं सकते , माँग ओ अपना हक नहीं सकते , एक माँ चार पाल सकती हैं , चार एक माँ को रख नहीं सकते !! 🍂🌿🍁 💐💐जय माँ विंध्वासिनी💐💐 #हर_हर_महादेव Sushmita Gupta 🇮🇳 Follow now.



न कागज रखता है वो न किताब रखता है। बस हमारे कर्मों का ही हर हिसाब रखता है। डर ईश्वर का इतना तो अपने दिल में बना रहे, कि वो हमारे हर पाप पुण्य का जवाब रखता है। माया अग्रवाल... ✍️✍️ माया अग्रवाल Geeta Singh Garima

