
George Kurian
@georgekurianbjp
Minister of State for Minority Affairs and Fisheries, Animal Husbandry & Dairying , Government of India | State General Secretary @bjp4keralam
ID: 768836636599685120
25-08-2016 15:45:13
8,8K Tweet
4,4K Followers
100 Following




Country back on track Generation full of Confidence Civilisation on path of rejuvenation Youth Power unleashed Women Empowerment at it’s peak Economy in Greens Nation & it’s people feel more secure Thank You Sri Narendra Modi #11YearsOfSeva


बीते 11 वर्ष माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में केवल शासन नहीं, बल्कि जनसेवा, पारदर्शिता और विकास-उन्मुख नीति निर्माण का समय रहा है। गरीबों, युवाओं, अन्नदाताओं और नारी शक्ति को केंद्र में रखकर निर्णायक कदम उठाए गए। विगत 11 वर्ष विकास को विश्वास में



आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रो-एक्टिव रही है। दूसरे देशों में आपदा की स्थिति में भारतीयों की सुरक्षित वापसी कराई गई। कोविड-19 महामारी के समय स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण कर करोड़ों नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। #11YearsOfSeva


आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने हर समस्या का सामने से सामना किया है। जब उरी की घटना घटी तब पीएम मोदी ने कहा था, इसका जवाब दिया जाएगा, और इसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुई। पुलवामा की घटना घटी तक पीएम मोदी ने कहा था कि तुमने बहुत बड़ी गलती कर दी है, और इसका खामियाजा


11 सालों की विकास यात्रा में आत्मनिर्भर और सशक्त भारत! यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के सक्षम और दूरदर्शी नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत सार्वभौमिक विकास का प्रतीक बनकर उभरा है। भारत आज न केवल आत्मनिर्भर बन रहा है, बल्कि वैश्विक मंच पर भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज

ഭാരത് മാതാ കി ജയ് #bharatmatakijai BJP KERALAM Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳

संकल्प से शिखर तक! 1 साल - मोदी 3.0... आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में #ViksitBharat की ओर एक निर्णायक कदम। आस्था, परिवर्तन और विकास का संगम। #11YearsOfSeva

पिछले 11 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का नेतृत्व देश के लिए एक स्वर्णिम युग साबित हुआ है। इस कालखंड में भारत ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। चाहे वह बुनियादी ढांचे का विस्तार हो, डिजिटल क्रांति हो, आर्थिक सुधार हो या अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की


Kothia Maun, Bihar- From Forgotten Wetland to Fisheries Powerhouse! Scientific fish farming turned the tide- 4X productivity, 32,000 jobs, and resilience even during lockdown. A true model of rural revival through innovation. George Kurian #FisheriesSuccess #BiharModel
