
Jayshree Shah
@jayshri_sh2709
यूं तो दुनिया बसेगी, तन्हाई फिर भी डसेगी
22, Girl with Simplicity, मृगनयनी 🎨🎵🎶🎹🎤🎺
Walk with me.. Path is destination 💃
ID: 1940309534322696195
02-07-2025 07:21:00
1,1K Tweet
523 Followers
410 Following


कभी तो आसमां से "चांद " उतरे #जाम हो जाए. .. 💫 तुम्हारे "नाम " की एक "खूबसूरत " आज की #शाम हो जाए. ..!! 💞 🪔शुभ रात्रि 🪔 Jayshree Shah


फिर तेरी कहानी याद आई फिर तेरा फ़साना याद आया फिर आज हमारी आँखों को एक ख़्वाब पुराना याद आया 💔 शायद कभी मिलना हो जाए बैठें हैं इसी अरमान में हम तूने तो किनारे पा ही लिये उलझे हैं मगर तूफ़ान में हम ए जान-ए-वफ़ा फिर आज हमें पिछला वो ज़माना #कलमाँजलि #सिर्फ_तुम Jayshree Shah


ये #मन्नत_के_धागे उनके दर जिन्होंने है बांधे खाली नहीं जाते उनके दर जो झोली फैलाते बहुत दिया देने वाले ने जिनको पूरी ना हो इच्छाओं तो क्या करते माँगों उसे जिसके आने से महके जीवन की बगिया लाए #हर_घर_खुशहाली लक्ष्मी रूपी बिटिया #पूजा 🫰🥀 #कलमाँजलि #सिर्फ़_तुम Jayshree Shah


ख्वाहिशें ऐसी की चांद तोड़ लाउ उठी जब ख्वाब से तो खुद को बेबस पाऊँ Jayshree Shah #Jayshree_ki_kaifiyat #HappyFriendshipDay


जो दिल को तसल्ली दे वो साज उठा लाओ दम घुटने से पहेले ही आवाज उठा लाओ खुशियो का तरन्नुम है अश्कों की रवानी है जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है ❤️ Jayshree Shah #Jayshree_ki_kaifiyat #पूजा 🫰🥀 #हर_घर_खुशहाली #पलकों_की_छांब_मे #सिर्फ_तुम #कलमाँजलि Neeta ( नीता )


वक़्त का #छोटा_सा_लम्हां..🌹 गुज़रता गया जैसे मुट्ठी से रेत अब तक सम्भाले हुई हू, उनकी खुश्बू दामन में समेट #सिर्फ_तुम #पूजा 🫰🥀 #हर_घर_खुशहाली #Jayshree_ki_kaifiyat Follow 👉 Jayshree Shah __--poonam g_-❣️






अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं। - साहिर लुधियानवी DEO ✨ HINAHOLICS 😍🌟💐 ❤️


क्या मज़ा मिलता है अजी 💞, तुमको रुठ जाने मे रूठने मे लगे है दो घड़ियां, उम्र गूजर जाएगी मनाने मे 🤗💖 मेरे उदासी के अंधेरे को हटा कर अपनी खुशहाली के उजाले बिखरने वाली, कुछ प्यारी सहेली के नाम 🤗 @Hina_Jaiswal Pooja Tiwari __--poonam g_-❣️

Jayshree Shah Hina Jaiswal __--poonam g_-❣️ Ravina Mishra वाह जयश्री बहुत सुन्दर 👌👌 सुनो, तू जब जब रूठे मैं अवश्य मनाऊँगी तेरे नखरे ओ प्यारी मैं शान से उठाऊंगी, चाहे नजरों में हो तेरी कितनी नाराज़गी, तेरे शोख लबों पर मुस्कान ले आऊंगी I खुश रहो 🫠 मुस्कुराती रहो 😊 शुभ दुपहरी 🌻 #पूजा 🫰🥀 #हर_घर_खुशहाली



