
Jharkhand Janadhikar Mahasabha
@jharkhandjanad1
It is a coalition of progressive organisations, formed to facilitate efforts to defend people’s rights and democratic values in Jharkhand.
ID: 1052094958683844608
16-10-2018 07:12:39
3,3K Tweet
5,5K Followers
1,1K Following

PESA को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए JPRA में संशोधन कर PESA के सभी प्रावधानों को जोड़ते हुए प्रस्तावित नियमावली को सुधारने की ज़रूरत है. महासभा ने सरकार को कई बार संशोधन व सुधार का विस्तृत प्रस्ताव दिया है. अब सरकार तुरंत इस ओर कार्यवाई करे. Hemant Soren Dipika Pandey Singh


लैंड बैंक व 2017 संशोधन रद्द करना, ऑनलाइन भूमि दस्तावेज़ गड़बड़ी सुधार, भूमिहीनों को भूमि, दलितों को जाति प्रमाण पत्र, बिना कटौती वन अधिकार पट्टे, पेसा, स्थानीयता नीति....कुछ चुनावी वादें जिनपर लोगों ने गठबंधन को चुना था. अब इन्हें पूरा करें. Hemant Soren Rahul Gandhi



आज स्टेन स्वामी के शहादत दिवस पर झारखंड के 100 से अधिक सचेत नागरिक और संगठनो ने साझा बयान जारी कर बस्तर व झारखंड के आदिवासियों पर हो रहे राज्य दमन को तुरंत रोकने और भाकपा (माओवादी) के साथ शांतिवार्ता शुरू करने की मांग की है. Hemant Soren Manoj Kumar Jha Rajdeep Sardesai


पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त का फरमान - बिना आधार लिंक वाले राशन कार्ड डिलीट किए जाएंगे। याद करें, रघुवर सरकार की ऐसी कार्रवाई के कारण लाखों गरीब राशन से वंचित हो गए थे और कई भूख से मौतें हुई थीं। Hemant Soren जी, कृपया सुनिश्चित करें कि प्रशासन ऐसे जन विरोधी फरमान जारी न करें।


चतरा के डाढ़ावासी गांव में वन विभाग द्वारा स्ट्रेच खोदन पर ग्रामीणों ने रोक लगाई. महेश बांडो को गिरफ्तार किया गया. आक्रोश ग्रामीण भीड़ ने महेश को वापस गांव ले आए. महेश बांडो एक रिटायर्ड सैनिक है। youtu.be/d_UTVgXZg_U?si… Hemant Soren Deepak Birua DC CHATRA

आज कैबिनेट मीटिंग के पहले महासभा का मुख्यमंत्री Hemant Soren के नाम सार्वजनिक पत्र - PESA को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए 2025 मानसून सत्र में JPRA को संशोधित किया जाये एवं PESA नियमावली को सभी प्राप्त जन सुझावों को सम्मिलित करते हुए अधिसूचित किया जाये. Dipika Pandey Singh


इस खबर के अनुसार राज्य सरकार ने PESA पर व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी कर ली है. लेकिन मुख्यमंत्री Hemant Soren जी, पहले PESA को पूर्ण रूप से लागू तो कीजिये. बिना JPRA में PESA अनुरूप संशोधन किये और सम्बंधित नियमावली का गठन किये, ऐसे प्रशिक्षण का क्या मतलब? Dipika Pandey Singh
