नव्य कुमार जैन (@navya5454) 's Twitter Profile
नव्य कुमार जैन

@navya5454

Ok

ID: 1531244173034024961

calendar_today30-05-2022 12:00:44

159,159K Tweet

2,2K Followers

2,2K Following

नव्य कुमार जैन (@navya5454) 's Twitter Profile Photo

तुमने तो खुद कहानी को रंगीन कर दिया पानी ने कब कहा कि शरबत करो मुझे।

तुमने तो खुद कहानी को रंगीन कर दिया
पानी ने कब कहा कि शरबत करो मुझे।
नव्य कुमार जैन (@navya5454) 's Twitter Profile Photo

मैं उसकी कमियों पर उंगली उठा नहीं सकता मुझे तो आखरी दम तक उसको निभाना है।

मैं उसकी कमियों पर उंगली उठा नहीं सकता
मुझे तो आखरी दम तक उसको निभाना है।
नव्य कुमार जैन (@navya5454) 's Twitter Profile Photo

तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जाएगा दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जाएगा।

तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जाएगा
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जाएगा।
नव्य कुमार जैन (@navya5454) 's Twitter Profile Photo

फ़िज़ा भी अब कुछ जाफरानी सी लगती है ये सब तेरे प्यार की मेहरबानी सी लगती है।

फ़िज़ा भी अब कुछ जाफरानी सी लगती है
ये सब तेरे प्यार की मेहरबानी सी लगती है।
नव्य कुमार जैन (@navya5454) 's Twitter Profile Photo

इस नज़ाकत से करे हैं, शिकवे तुमने, कैसे इन पे,एतराज़ करें ..?

इस नज़ाकत से करे हैं, शिकवे तुमने,
कैसे इन पे,एतराज़ करें ..?
नव्य कुमार जैन (@navya5454) 's Twitter Profile Photo

धड़कन संभालू या साँस काबू में करूँ ,, तुझे नज़र भर देखने में आफत बहुत है ,,।

धड़कन संभालू या साँस काबू में करूँ ,,
तुझे नज़र भर देखने में आफत बहुत है ,,।
नव्य कुमार जैन (@navya5454) 's Twitter Profile Photo

मुझ को बुलाने वालों की उम्रे निकल गई लेकिन मैं तेरे एक इशारे पर आ गया।

मुझ को बुलाने वालों की उम्रे निकल गई 
लेकिन मैं तेरे एक इशारे पर आ गया।
नव्य कुमार जैन (@navya5454) 's Twitter Profile Photo

“मुझ से बिछड़ के तू भी तो रोएगा उम्र भर, ये सोच ले...कि मैं भी तेरी ख़्वाहिश ही हूँ ।”

“मुझ से बिछड़ के तू भी तो रोएगा उम्र भर,
ये सोच ले...कि मैं भी तेरी ख़्वाहिश ही हूँ ।”
नव्य कुमार जैन (@navya5454) 's Twitter Profile Photo

“न कोई वादा...न कोई यक़ीन...न कोई उम्मीद, मगर...हमें तो तेरा इंतिज़ार करना था।”

“न कोई वादा...न कोई यक़ीन...न कोई उम्मीद,
मगर...हमें तो तेरा इंतिज़ार करना था।”
नव्य कुमार जैन (@navya5454) 's Twitter Profile Photo

कितना सोचूं कि मोहब्बत नहीं करनी मैं ने !! फिर ये सोचूं ... हाय क्या तुझ से भी नहीं ??

कितना सोचूं कि मोहब्बत नहीं करनी मैं ने !!
फिर ये सोचूं ... हाय क्या तुझ से भी नहीं ??