
Prafulla Akant
@prafullaakant
Listening to folklore, sharing stories from rural hinterland | एक आंदोलन देश के लिए
ID: 4797207120
22-01-2016 08:20:24
2,2K Tweet
25,25K Followers
318 Following






पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर जी के त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर अभाविप द्वारा आयोजित की जा रही #ManvandanaYatra का शुभारंभ राष्ट्रीय मंत्री Shalini Verma শালিনী ভার্মা एवं लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह समिति की अ. भा. सचिव श्रीमती माला ठाकुर की उपस्थिति में महेश्वर में हुआ।




जोहो कॉर्पोरेशन के सीईओ श्री Sridhar Vembu 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में देशभर की युवा तरूणाई को संबोधित करते हुए। #70thABVPConf


जब हम देखते हैं कि कश्मीर के अलावा, जब बांग्लादेश के लोग घुसपैठिए के रूप में देश के आगे चैलेंज बने हुए थे, तो उनके सामने सबसे पहले कोई खड़ा हुआ तो वो विद्यार्थी परिषद संगठन था। -Dr. Virendra Singh Solanki (राष्ट्रीय महामंत्री, अभाविप)



अभाविप के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के भाषण सत्र क्रमांक-3 'विमर्श निर्माण में परिसरों की भूमिका' विषय पर देशभर की युवा तरूणाई को संबोधित करती हुईं केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ. निधि त्रिपाठी நிதி திரிபாதி । #70thABVPConf



आज हमें परिसरों में सकारात्मक विमर्श स्थापित करने की आवश्यकता है। हमारा विमर्श असत्य पर नहीं अपितु सत्य पर आश्रित विमर्श है। - डॉ. डॉ. निधि त्रिपाठी நிதி திரிபாதி (केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य, अभाविप) #70thABVPConf


70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रा. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महंत श्री Yogi Adityanath का स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष Dr. Rajsharan Shahi। #70thABVPConf #YouthAward2024


प्रो. यशवंत रावकेलकर जी ने विद्यार्थी परिषद को प्रत्यक्ष रूप से स्थापित तो नहीं किया लेकिन परिषद को एक तरह से गढ़ने का काम कार्यपद्धति और सैद्धांतिक भूमिका का पालन करने वाले कार्यकर्ता के रूप में किया है। - श्री Devdatta Joshi (पश्चिम क्षेत्र संगठन मंत्री, अभाविप) #70thABVPConf


