
Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ)
@pratiharsangh
Human working for Humanity
ID: 1343847829500878850
29-12-2020 09:14:49
27 Tweet
56 Followers
0 Following

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 23,24,25, 30 व 31 अगस्त को अन्य जिलो से सहारनपुर आने वाले गुर्जर अभ्यर्थियों के ठहरने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ) द्वारा की गई है बहनों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। आप समय से अपनी जानकारी साझा कर दे। #प्रतिहार_महासंघ



टीम प्रतिहार महासंघ टीम के हर छोटे बड़े सदस्य ने जो निस्वार्थ मेहनत की है उसको बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं है ये मेहनत लगन देखकर वाकई निशब्द हु। सारी सारी रात जागकर लगतार व्यवस्था करना वाकई बेहद लाजवाब, जबरदस्त टीम है A proud member of Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ) हौसला अफ़ज़ाई तो बनती है


यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अन्य प्रदेश/जनपद से आये अभ्यर्थियों के रहने और खाने की निःशुल्क व्यवस्था करने के लिए प्रतिहार महासंघ की पूरी टीम और सहयोग करने वाले समाज के गणमान्य लोगो का धन्यवाद 🙏🏻 समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए टीम Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ) का ये एक एक छोटा सा प्रयास था


पेरिस पैराओलंपिक 2024 में भाला फेंक में कांस्य पदक जीतने पर भाई सुंदर सिंह गुर्जर को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। Sundar Singh Gurjar Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ)


गुर्जर प्रतिहार राजवंश के प्रतापी सम्राट आदिवराह चक्रवर्ती सम्राट #GurjarSamratMihirBhoj जी के जन्मोत्सव पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। #गुर्जर_प्रतिहार_सम्राट_मिहिरभोज Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ)


#GurjarSamratMihirBhoj जी की जयंती के अवसर पर Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ) द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। #गुर्जर_प्रतिहार_सम्राट_मिहिरभोज Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ)


"एक स्वर्णिम अवसर"-"एक शानदार आयोजन" #सहारनपुर में निःशुल्क #CareerCounseling और #MotivationalSeminar तिथि- 17/11/2024 समय: - प्रातः 10:00 बजे , दिन रविवार दोपहर भोजन-2 बजे स्थान: जनमंच सभागार(निकट गांधी पार्क) सहारनपुर कार्यक्रम संयोजक - Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ)


समाज बदलाव की और #पुस्तक_महादान अभियान का आज दूसरा पडाव-📚 प्रतिहार महासंघ की टीम ने RWA व ग्राम पाठशाला के अभियान में सहयोगी बनते हुए सहारनपुर की नि:शुल्क लाइब्रेरी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तके नि:शुल्क उपलब्ध कराई। Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ)

“एक स्वर्णिम अवसर - एक शानदार आयोजन” सही मार्गदर्शन और सही करियर का चुनाव आपके उज्जवल भविष्य की नींव है। #सहारनपुर के सभी छात्र -छात्राये इस सुनहरे अवसर का फ़ायदा उठाए और अपने उज्जवल भविष्य की और अग्रसर हो। दिनांक - 17 नवंबर 10 बजे स्थान - जनमंच Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ)


“एक स्वर्णिम अवसर - एक शानदार आयोजन” #सहारनपुर के सभी छात्र -छात्राये इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाए। दिनांक - 17 नवंबर 10 बजे स्थान - जनमंच सभागार (निकट गांधी पार्क) सहारनपुर कार्यक्रम संयोजक - Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ)


प्रतिहार महासंघ द्वारा आगामी 17 नवंबर को सहारनपुर में आयोजित Free Career Counselling and Motivational Seminar में लाखों छात्र छात्राओं के आदर्श,प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक Rojgar with Ankit के संस्थापक अंकित भाटी सर हमारे बीच पंहुच रहे है। Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ)

प्रतिहार महासंघ द्वारा आयोजित Free Career Counselling and Motivational Seminar में 17 नवंबर को #जनमंच_सभागार में देश के जाने माने लोकप्रिय Motivational Speaker अमर चौधरी हम सबके बीच पंहुच रहें है। Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ)


10 मई 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों की स्मृति एवं देश के वीर क्रांतिकारियों के बलिदान को नमन एवं वंदन करने के लिए Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ) द्वारा यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। #DhanSinghKotwal #कोतवाल_धनसिंह_गुर्जर #PratiharMahasangh #1857Revolt


खून से जिनके लाल हुई थी,धरा ये राजस्थान की वो लिख गए थे नई इबारत,हक के लिए बलिदान की। गुर्जर आंदोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों को कोटि कोटि नमन 🙏🏻🙏🏻 #गुर्जर_आंदोलन_बलिदान_दिवस Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ)


“जब तक ग़रीब किसान और मजदूरो के बच्चे पढ़-लिखकर उन कुर्सियो पर नहीं बैठेंगे, जो देश की नीतियों को क्रियान्वित करती है तब तक देश की तरक्की संभव नहीं है।” ~ स्व० राजेश पायलट जी किसान नेता #राजेश_पायलट जी की पुण्य तिथि पर कोटि कोटि नमन। #राजेश_पायलट_अमर_रहे Sachin Pilot



जब बात समाज की पहचान और स्वाभिमान की हो तो प्रतिहार महासंघ की टीम सदैव अग्रिम मोर्चे पर मिलेगी। हम सब आ रहे है, आप भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। 🕰️ 13 जुलाई 📍सूरजकुंड फरीदाबाद #चलो_अनंगपुर #महापंचायत Pratihar Mahasangh (प्रतिहार महासंघ)
