
Priya Tripathi
@priyatripa11849
भूमि मंगलम उदक मंगलम अग्नि मंगलम वायु मंगलम गगन मंगलम सूर्य मंगलम चंद्र मंगलम जगत मंगलम जीव मंगलम देह मंगलम मनो मंगलम आत्म मंगलम
🕉️सर्व मंगलम भवतु भवतु भवतु
ID: 1812334864068407296
14-07-2024 03:54:59
10,10K Tweet
1,1K Followers
2,2K Following











अटारी-बाघा बॉर्डर पर कल से ये नौटंकी शुरू होने की खबरें आईं है। हमारे देश के बहादुर सैनिकों से मोदी जी कृपया ये सब मत करवाओ 🙏 सर Narendra Modi कृपया ये बंद ही रहने दो

तांडव होगा तांडव अहमदाबाद के चंदोला तलाब में अवैध बांग्लादेशी रोहंगियां की बस्ती समतल करने का अभियान पार्ट 2 आज शुरू हुआ जिसमें 60 से अधिक जेसीबी 40 क्रेन और 3,000 पुलिसकर्मी मौजूद हैं। आज 2.5 लाख वर्ग मीटर जमीन मुक्त करवाई जाएगी धन्यवाद Bhupendra Patel जी Harsh Sanghavi जी

भारत की संस्कृति को बर्बाद करने के लिए जिहादी बॉलीवुड गैंग हमेशा सक्रिय रहा है।। इस अकाउंट को चलाने वाला व्यक्ति जिहादी मानसिकता से प्रेरित है।। जो समाज में अश्लीलता परोस रहा है।। सरकार को ऐसे लोगों पर सख्त कारवाही करनी चाहिए।। Arun Yadav भाई आप भी इस मामले पर संज्ञान लें।।



Shubham Shukla हम ये नहीं चाहते की अंबेडकर जी के सम्मान में कोई कमी हो मगर जिन महा पुरुषों का संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा उनका भी सम्मान होना चाहिए, पं. प्रेम बिहारी नारायण रायजादा जी ने नि: स्वार्थ भाव से अपने हाथों से संविधान का लेखन किया, बीएन राव जी ने पूरा कानूनी अनुभव रखा,

Shubham Shukla आरक्षण के लिए पहली मांग बीएन राव ने की थी लेकिन मूर्खों के द्वारा इसके लिए डॉ आंबेडकर को जिम्मेदार ठहराया जाता है. आरक्षण सर्वसम्मति से पास किया गया है. आगे से ध्यान रखें नहीं तो हम खुलकर बोलेंगे और मिर्च लगेगी.

Shubham Shukla संविधान निर्माण में बड़ा योगदान श्री ratnappa kumhaar का था। जहां उन्होंने अनेक विद्वानों, न्यायाधीशों और विधायी कानून के अधिकारियों के साथ चर्चा की .


Shubham Shukla संविधान सभा अध्यक्ष dr. राजेंद्र प्रसाद के अंडर मै 299 लोग काम कर रहे थे उन सभी की लगनी चाहीए । या फिर केबल संविधान सभा अध्यक्ष dr. राजेंद्र प्रसाद जी की लगनी चाहीए ।क्योंकि वो सबके अध्यक्ष थे । प्रेम बिहारी नारायण रायजादा जी की भी लगनी चाहिए


Shubham Shukla भारतीय संविधान की मूल प्रति के हर पन्ने पर प्रेम बिहारी नारायण रायजादा का नाम लिखा हुआ है. उन्होंने संविधान को हाथ से लिखने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया था, बल्कि प्रत्येक पन्ने पर अपना नाम लिखने का शर्त रखा था यह भी एक सच्चाई है
