
Raaggiri रागगीरी
@raaggiri
भारतीय संगीत के प्रचार प्रसार से जुड़ा रजिस्टर्ड NGO।स्कूली बच्चों में संगीत की जागरूकता के लिए ‘सुनेंगे तभी तो सीखेंगे’ अभियान। संपर्क [email protected]
ID: 3079437362
http://raaggiri.com 14-03-2015 05:09:58
7,7K Tweet
33,33K Followers
84 Following

“हम ऊपरवाले के पास अलग तरह से पहुंचते हैं।एक संगीतकार संगीत सीख सकता है, खूबसूरती से उसे पेश कर सकता है। लेकिन,जब तक उसका संगीत धर्म से नहीं मिलेगा,खुदा के पास नहीं पहुंचेगा। उसकी कला का कोई असर नहीं होगा। वो समंदर में होगा लेकिन पवित्र नहीं होगा” #Raaggiri Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka

राग यमन की बड़ी पुरानी और लोकप्रिय बंदिश है-सखी ऐ री आ ली पिया बिन… पंडित राजन साजन मिश्र से सुनिए। राग यमन शास्त्रीय संगीत के छात्रों को शुरुआत में ही सिखाया जाता है। लेकिन इतना खूबसूरत राग है कि कलाकारों के साथ जीवन भर रहता है। #Raaggiri Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka Kapil Sharma

2 साल की उम्र से संगीत में दिलचस्पी।पिता पं. अजय चक्रवर्ती के साथ कार्यक्रमों में जाना।7 साल की उम्र में पहला परफ़ॉर्मेंस।4 दशक से भी ज़्यादा समय से संगीत साधना।इतनी कम उम्र में सुरों को सटीक साधने की कौशिकी जी की यही कहानी है। #Raaggiri Kaushiki Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka


बाजू बंद खुल खुल जाए,सांवरिया कैसा जादू डारा रे। एक ऐसी ठुमरी जिसको उस्ताद बड़े ग़ुलाम अली खान से लेकर जगजीत सिंह तक ने गाया।मल्लिका ए ग़ज़ल फरीदा खानम भी इसे बहुत चाव से गाती थीं।उनकी गायकी में पटियाला घराने की तालीम का रंग देखिए। #Raaggiri Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka Kapil Sharma

हम अक्सर अपनी पसंदीदा चीज खाने के बाद कहते हैं- पेट भर गया लेकिन मन नहीं भरा। ये जुगलबंदी भी ऐसी ही है,कितनी भी बार,कितनी भी देर सुन ले-इससे मन नहीं भरता।उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान-उस्ताद विलायत खान-मोहे पनघट पे #Raaggiri Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka manoj bajpayee Kapil Sharma Sumeet Raghvan सुमीत राघवन

शुरूआती संघर्ष के बाद 1977 में जगजीत जी की पहली एल्बम आई। चित्रा जी के साथ इस एल्बम को कामयाबी मिली। लेकिन 1981 में फिल्म प्रेमगीत के एक गाने से जगजीत जी का सिक्का जम गया। अगले ही साल ‘साथ-साथ’ और ‘अर्थ’ से वो दिलों पर राज करने लगे। #Raaggiri Raj Babbar Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka

पं कुमार गंधर्व भक्ति कविता पर कहते थे-सूर,मीरा और तुलसी भक्ति की महान परंपरा के वाहक हैं।उनकी कविता अच्छी है,बहुत अच्छी,लेकिन कबीर की बात अलग है। पत्रकार प्रभाष जोशी जी कहते थे-कबीर पर कुमार जी का अधिकार हज़ारी प्रसाद द्विवेदी से कम नहीं #Raaggiri Hemant Sharma Yashwant Deshmukh 🇮🇳

पंडित छन्नू लाल मिश्र अपने श्रोताओं के साथ अद्भुत संवाद करते हैं। गायकी के अंदाज को समझाते हैं। गायकी की मिठास में डूबने के साथ साथ आप उसकी बारीकियों को समझते हैं। इस मौसम में चैती सुनने का और समझने का मजा लीजिए। सौ- MusicToday Aroon Purie #Raaggiri Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka

उस्ताद ग़ुलाम अली ने 1960 में रेडियो पाकिस्तान के लिए गाना शुरू किया,पके हुए कलाकार थे तो इज़्ज़त-शोहरत भी मिलने लगी,लेकिन 1982 में फ़िल्म निकाह की ग़ज़ल ने उनकी लोकप्रियता को सातवें आसमान पर पहुँचाया।इसमें हसरत मोहानी की क़लम का भी उतना ही जादू था #Raaggir Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka

विदुषी प्रभा अत्रे की संगीत शिक्षा का किस्सा दिलचस्प है।मां बीमार हुई तो किसी ने सुझाव दिया कि मन लगाने के लिए उन्हें संगीत सिखाएँ,कुछ दिन बाद ही माँ ने मना कर दिया तो पिता ने बेटी को सीखने के लिए कहा।वही बेटी किराना घराने की परमगुणी कलाकार बनीं। #Raaggiri Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka

संतूर की आवाज बड़ी पवित्र लगती है।पूजा-अर्चना जैसी।पंडित सतीश व्यास विश्वविख्यात संतूर वादक हैं। महान कलाकार और पिता पंडित सीआर व्यास की परंपरा को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं।पंडित शिवकुमार शर्मा का भी बड़ा स्नेह रहा है। #Raaggiri Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka manoj bajpayee Kapil Sharma

मीता पंडित जी की गायकी में एक ठहराव है, सुकुन है, गहराई है। इस वीडियो की शुरुआत के क़रीब डेढ़ मिनट के आलाप को सुनिए। आप सुरों में डूबते चले जाएंगे। Meeta Pandit Official जी ने ग्वालियर घराने और अपने परिवार की बरसों-बरस पुरानी परंपरा को और समृद्ध किया है। #Raaggiri Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka

पंडित उल्हास कशालकर..एक आवाज़, तीन घराने और तीनों ही घरानों की खालिस सच्ची प्रामाणिक गायकी। ऐसा बहुत कम होता है, लेकिन पंडित जी का ग्वालियर, जयपुर-अतरौली और आगरा की गायन शैलियों पर समान अधिकार है। #Raaggiri #RakshaBandhan2025 Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka Kapil Sharma manoj bajpayee

शोभा जी जयपुर अतरौली घराने की विश्वविख्यात कलाकार थीं।पक्की गायकी के साथ उन्हें ठुमरी, दादरा जैसी उप शास्त्रीय शैलियों में महारत थी। उस्ताद बड़े ग़ुलाम अली ख़ान और बेगम अख्तर जी की गायकी की मुरीद रहीं शोभा गुर्टु जी को बेशुमार प्यार-सम्मान मिला। #Raaggiri Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka

विनायक हेगड़े जी को बचपन से संगीत का शौक था। पंडित भीमसेन जोशी को सुनते सुनते बड़े हुए।पंडित जयतीर्थ मेवुंडी और पंडित श्रीनिवास जोशी जैसे बड़े गुरुओं का आशीर्वाद मिला।अब शास्त्रीय गायकी में अपनी पहचान बना चुके हैं।राग मियाँ की तोड़ी सुनिए। #Raaggiri Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka Sumeet Raghvan सुमीत राघवन

नसीबो लाल पाकिस्तान की जानी मानी लोकगायिका हैं। आवाज में,अंदाज में दमख़म है।उनके साथ आबिदा परवीन हैं।आबिदा जी को परिचय की ज़रूरत ही नहीं। इन कलाकारों को कोक स्टूडियो में एक साथ गाते सुनिए, लाजवाब सौ- Coke Studio Pakistan Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka Kapil Sharma manoj bajpayee Shoaib Malik 🇵🇰

उस्ताद शुजात ख़ान के सितार में गजब की मिठास है। कुछ साल पहले दिल्ली में जसराज जी अपना कार्यक्रम करके मंच से नीचे उतरे। शुजात जी अपना सितार ट्यून कर रहे थे।पंडित जी दोबारा मंच पर गए और बोले- ट्यून करने में इतनी मिठास है तो बजाने पर क्या कमाल होगा। #Raaggiri Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka

पं. रामाश्रय झा विद्वान कलाकार थे।गायन के साथ शिक्षा पक्ष से भी जुड़ाव था।लंबे समय तक वो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के प्रमुख रहे।पं. जितेंद्र अभिषेकी जैसे दिग्गज कलाकार के भी काफी नज़दीक रहे। #Raaggiri Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka मालिनी अवस्थी Malini Awasthi manoj bajpayee University of Allahabad

1947 में आजादी के जश्न के बीच शुरू हुआ उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ का शहनाई वादन।उस वक्त उनकी उम्र करीब 30 साल थी।उनकी आँखें नम थीं।आजाद हिंदुस्तान के सूरज के स्वागत में वो बस शहनाई बजाते चले गए। जय हिंद #HappyIndependenceDay2025 #Raaggiri PMO India गृहमंत्री कार्यालय, HMO India Yashwant Deshmukh 🇮🇳 Harsh Goenka