Rohit
@rohit0001ind
ID: 811918944080523264
22-12-2016 12:58:55
491 Tweet
75 Followers
179 Following
चुनाव आयोग सच में मर गया है। यही ललन सिंह ने कहा था कि हर उम्मीदवार अपराधी अनंत सिंह बनकर चुनाव लड़े। अब यह कह रहे हैं कि जो विपक्ष को वोट करे, उसे निकलने ही मत दो। यह तो लोकतंत्र की लूट है, सच में चुनाव आयोग मर गया है। Election Commission of India Spokesperson ECI
केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह का ये बयान बहुत वायरल है। कह रहे हैं कि चुनाव के दिन घर से उसी को निकलने दो जो हमारे पक्ष में वोट करें! हेलो Election Commission of India इस तरह के घोर आपत्तिजनक बयान पर कोई ख़ानापूर्ति वाली ही कार्रवाई कर दे दो न प्लीज़
ये उत्तर प्रदेश भाजपा की विधायक पूजा पाल हैं प्रयागराज से है चुनाव प्रचार खत्म होने के अगले दिन रामगढ़ विधानसभा बिहार में घूम रही हैं। चुनाव आयोग मर गया है? यूपी की BJP MLA चुनाव आयोग को बिहार की मिट्टी में दफ़ना रही है! Election Commission of India
बूथ नंबर 146 147 148 बिहार की बगहा विधानसभा में जीविका दीदियों को भेज कर मतदाताओं को भाजपा के लिए वोट करने का दवाब बनाया जा रहा है! क्या प्रशासन इन वोट चोरों पर कोई संज्ञान लेगी! Election Commission of India इस वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई कीजिए।
जनपद बस्ती मे पुलिस की मौजूदगी मे हमारे पार्टी के कार्यकर्ता सुशील सोनी को दबंगों द्वारा हमला करना,प्रशासन संरक्षित अपराध उदाहरण है ! दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो DGP UP Government of UP BASTI POLICE