क्यों युद्ध रोक दिए वो आतंकवादी कहा गए क्या पाकिस्तान ने उन्हें भारत को सौंपा क्या पाकिस्तान ने भविष्य में ऐसी घटनाएं ना करने का विश्वास दिलाया,
युद्ध से किसी का लाभ नहीं होता किन्तु एक सार्थक निर्णय के साथ ही युद्ध विराम होना चाहिए था,,,!!
इसका DNA हीं माफीवीर वाले हैं सत्य न झुकते हैं और ना ही किसी को झुकने देते हैं, चोर के संगत में रहने से मनुष्य चोर हीं होता है और स्वाभिमानी के साथ रहने से मनुष्य अपने आप स्वाभिमानी बन जाते हैं,,,!!
अगर न्यूज सही है तो अंधकार पर प्रकाश की जीत दुनिया मे बहुत सारे लोगों को एक नया जिंदगी मिलेगी, खासकर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी को, जिनको आजतक मणिपुर और पहलगाम दिखाई नहीं पड़ रहा है न वो संसद में शरीक हो रहे है,,,!!
"भारत के उन अंध भक्तों को नाग पंचमी की हार्दिक बधाई,
जो आज़ाद भारत की एकता, अखंडता और विकास को ज़हर की तरह निगल रहे हैं ,
देशभक्ति की आड़ में झूठ, नफरत और मूर्खता फैलाने वाले ये ‘नाग’
हर दिन संविधान और सच को डंसते हैं —
आज उनका ‘राष्ट्रीय पर्व’ है, शुभकामनाएं.... !"
एक और विश्व प्रसिद्ध उपलब्धि,,,,, कल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलेगा,,,!! मुबारक हो 4080 दिनों तक एक भी प्रेस कांफ्रेंस न करने वाले नरेंद्र मोदी देश के इतिहास में पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं ,,,,!!
मनमोहन सिंह का कश्मीर शांत था लोकतंत्र बहाल था तेजी से कश्मीर के हालात सुधर रहे थे अमित शाह की सरकार जैसे आई कश्मीर अशांत हो गया इतना अशांत कि उसको राज्य का दर्जा खोना पड़ गया वहां की लोकतंत्र सस्पेंड करनी पड़ गई..?
इतनी खराब हालत तो मनमोहन सिंह की सरकार में नहीं थी.... ?