Shishir Som
@shishir_som
Writer of more than 15 books on literature, environment and forestry• The Last Secular• the Sane Hindu • Wanderer प्रकृति•प्रेम• जिजीविषा•यायावरी #शिशिरसोमवंशी
ID: 2859048735
http://shishirkikavitayen.blogspot.in/ 03-11-2014 16:28:47
41,41K Tweet
6,6K Followers
437 Following
"मैं बीते समय का यायावर बस राहों में सुख पाता हूँ!" * "शिशिर को बस्ती बाँध न पायी चैन मिला वीराने में क्यों न सहरा सहरा भटके जिसे लुभाए जंगल सारा।" ~शिशिर सोमवंशी Shishir Som #यायावरी #Siyaahat #Shair #विश्व_पर्यटन_दिवस #WorldTourismDay
मन की पीर दबा कर मन में सिले हुये अधरों पर मैंने जो मुस्कान सजायी है। मेरी लोग समझते जिसको मुझको लगे परायी है। #शिशिर_सोमवंशी Shishir Som #विश्व_मुस्कान_दिवस #WorldSmileDay
इस रहगुज़र से गुज़रो इतना ख़याल करना कुछ पेड़ कट गये थे इस रास्ते की ख़ातिर #शिशिर_सोमवंशी Shishir Som #Khayaal #Shair
....रात्रि में जब बड़ा सा चाँद धरती के सबसे निकट होगा, मैं चुपचाप छत पर जा कर उसे ऊँगली से छू कर देखूँगा... #शिशिरसोमवंशी Shishir Som #शरद_पूर्णिमा की शुभकामनाएं 💐↕️
#मोड़ कल्पना के उस मोड़ के पार.. जहाँ तुम नहीं साथ दिखते कुछ नहीं शेष रहता न धरती न अम्बर .. न सागर शून्य में वायु भी तो नहीं बचती- फिर क्यों इतनी सघन होती है शून्यता? ~शिशिर सोमवंशी Shishir Som
आज सुबह ऐसा लगता है- धूमिल आशाओं का आँगन बुहरा, सुथरा नम होगा । ढाँढस के दिन होंगे आगे कुछ दिन कुछ संयम होगा। आज रात उतरेगी लेकिन- हर देहरी पर दीप की लौ में मन का तम कुछ कम होगा। बिना कहे बीते मौसम का बिन दस्तक आगम होगा । #शिशिर_सोमवंशी Shishir Som #शुभ_दीपावली
सर्दियों का ठिठुरता सूरज हूँ तुम हथेलियों में थाम लो मुझको भीड़ में गुम हुआ वजूद मेरा अब कोई नया नाम दो मुझको #शिशिर_सोमवंशी Shishir Som #Naya #Shair
वक़्त में इस क़दर उलझ गया हूँ मैं। ख़ुद से ख़ुद का सिरा मिलता नहीं। ~शिशिर सोमवंशी Shishir Som #MeriPasand #Shair
जन्मदिन विशेष: प्रताप सोमवंशी/Pratap Somvanshi/پرتاپ سوموانشی “इतवार छोटा पड़ गया” से शायरी और “लोई” से गद्य को समृद्ध करने वाले लेखक और अग्रज 🙏🏻💐🙏🏻
ख़ुशनसीब हो के तुम्हें नींद आ रही है शिशिर इधर हम को तुम्हारे ख़्वाब भर को नींद नहीं #शिशिर_सोमवंशी Shishir Som #Neend #Shair