Shri Narmada Prakashan
@shrinarmada
श्री नर्मदा प्रकाशन ◆
साहित्य सेवा में समर्पित
ID: 1415697880958918662
15-07-2021 15:41:10
5,5K Tweet
334 Followers
416 Following
प्रेम अवसान नहीं देखता बस स्वरूप बदलता है कभी हमारे समीप रहकर तो कभी हम से दूर होकर। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष के मध्य जोग बिछोह से सज्ज हो तत्पर रहता है निस्वार्थ विलिन हो सब खोने को। अजय झा **चन्द्रम्**✨✨ PARADISE साहित्य #प्रेम #निश्वार्थ शायरांश ✍️
तमाम रात सितारों से कोई बात करे हमारी तरहा नज़ारों से कोई बात करे अजीब शोर का आलम है मेरे चारों तरफ़ मैं चाहती हूँ इशारों से कोई बात करे हमारी आँख की झीलों के आस पास रहे उसे कहो वो किनारों से कोई बात करे ~ज्योति आज़ाद खत्री Jyoti Azad Khatri (फेसबुक वॉल से साभार)
जहाँ भी देखूँ वो दिखता है जहाँ भी जाऊँ संग चलता है अंग संग मेरे हरदम रहता है बिन बोले ही सब कहता है खुद को भूला वो याद रहा है मेरी #प्रेमकहानी में ऐसा वो किरदार रहा है । मं शर्मा (रज़ा) #सरस हिन्दी वाणी 🍁 काव्य कुटीर #काव्य_कृति✍️ कृति काव्य Shri Narmada Prakashan
झूठ की #चाशनी में ज़हरीली तासीर थी दिखावा रहने देते हकीकत ही ठीक थी माफ करना मुझसे वो देखा नहीं गया जिस्म सितारों से सजा रूह फटेहाल थी । मं शर्मा( रज़ा) #बज़्म #सरस हिन्दी वाणी 🍁 #काव्य_कृति✍️ काव्य कुटीर कृति काव्य Shri Narmada Prakashan
ह्रदय की टूटन यादों की चुभन सवालों की उलझन संबंधों की बिखरन छिप नहीं सकती आवाज़ की पकड़ से #आवाज की कंपन आवाज़ की सीलन आवाज का क्रंदन आवाज का खंडन सब ज़ाहिर हो जाता है आवाज के कथन से। मं शर्मा (रज़ा) #सरस हिन्दी वाणी 🍁 #काव्य_कृति✍️ काव्य कुटीर Shri Narmada Prakashan कृति काव्य