𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile
𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕

@streamstar_reet

Other ids are @naughty_rkaur & @_avreet .

ID: 1759815291318456320

linkhttps://x.com/i/communities/1801628791652987275 calendar_today20-02-2024 05:41:03

834 Tweet

26 Followers

5 Following

𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

लफ़्ज़ कम हैं, पर जज़्बात बहुत गहरे होते हैं जो दिल समझे वही रिश्ते सच्चे होते हैं ❤️ #बज़्म

𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

सिंदूर की एक रेखा ने सब बंधन आज निभा डाले माँग में भरते ही सपने सारे सजा डाले पल भर में वो दुल्हन से जीवन की रानी बन गई चुपके से उसके नाम पे साँसों की कहानी बन गई वो सिंधूर नहीं, विश्वास है जो हर रिश्ता संवारता है मांग का ये उजियारा ही हर दर्द पे प्यार वारता है #बज़्म

सिंदूर की एक रेखा ने 
 सब बंधन आज निभा डाले 
 माँग में भरते ही 
सपने सारे सजा डाले
पल भर में वो दुल्हन से  
जीवन की रानी बन गई
चुपके से उसके नाम पे 
 साँसों की कहानी बन गई
वो सिंधूर नहीं,
विश्वास है जो हर रिश्ता संवारता है
मांग का ये उजियारा ही 
 हर दर्द पे प्यार वारता है 
#बज़्म
𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

सिंदूर की लाली पे नज़र उठी जो हमको गवारा नहीं हुआ माँ के माथे का श्रृंगार छीने ये हक़ तुम्हारा नहीं हुआ सीने में जो ज्वाला सुलगी फिर शांत सितारा नहीं हुआ शेर की खामोशी टूटी गूंज उठा फिर रण का शोर भारत ने जब वार किया दुश्मन का गुज़ारा नहीं हुआ #बज़्म #श्ब्द_श्रंखला

सिंदूर की लाली पे नज़र उठी जो 
हमको गवारा नहीं हुआ

माँ के माथे का श्रृंगार छीने 
 ये हक़ तुम्हारा नहीं हुआ

सीने में जो ज्वाला सुलगी 
फिर शांत सितारा नहीं हुआ 

शेर की खामोशी टूटी 
 गूंज उठा फिर रण का शोर 

भारत ने जब वार किया 
दुश्मन का गुज़ारा नहीं हुआ 

#बज़्म 
#श्ब्द_श्रंखला
𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

लत सी लगी है तेरे दीदार की हर सुबह हो बातें तुझसे प्यार की नज़रों में बसे हो चाँद हो तरह फिर भी धड़कनों को तलब है तेरे दीदार की हर ख्वाब में आरज़ू हो तुझसे इकरार की हर सांस को चाह हो बस तेरे दीदार की ❤️ #बज़्म #शायरी_श्रंखला

𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

छुपा लो मुझे तुम अपनी साँसों में बसा लो मुझे तुम अपनी आँखों में न हो जुदा कभी ये फासले हमसे रख लो मुझे तुम अपनी बातों में मुझे गुम कर दो अपनी दुआओं में महफूज़ रहूँ बस तेरी बाहों में 💘 #बज़्म #शब्द_श्रंखला

छुपा लो मुझे तुम अपनी साँसों में 
बसा लो मुझे तुम अपनी आँखों में 

न हो जुदा कभी ये फासले हमसे
रख लो मुझे तुम अपनी बातों में 

मुझे गुम कर दो अपनी दुआओं में
महफूज़ रहूँ बस तेरी बाहों में 💘

#बज़्म 
#शब्द_श्रंखला
𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

तेरी मोहब्बत में खुद को खो बैठी हूँ तेरी हर एक बात में दिल को पा बैठी हुँ नसीब से रब ने हमें जोड़ दिया तू मिला तो जैसे गमों ने मुख मोड़ लिया तेरी आँखों में जो सुकून है वही सुकून मेरा हर पल बन गया तेरी मोहब्बत ने मुझे पूरा किया अब मेरी दुआ में तेरा नाम बस गया 💕 #बज़्म

तेरी मोहब्बत में खुद को खो बैठी हूँ
तेरी हर एक बात में दिल को पा बैठी हुँ

नसीब से  रब ने हमें जोड़ दिया 
तू मिला तो जैसे गमों ने मुख मोड़ लिया 

तेरी आँखों में जो सुकून है
 वही सुकून मेरा हर पल बन गया

तेरी मोहब्बत ने मुझे पूरा किया
अब मेरी दुआ में तेरा नाम बस गया  💕
#बज़्म
𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

#खुशी के पल, मुस्कुराहट की आवाज़ #हर्षीत हैमन, जैसे खिल गया आज उम्मीदों की रोशनी फैल रही चारों ओर हर बात में महसूस हो रहा है नाज़ दिल ने थामा फिर मोहब्बत का राग हर धड़कन में गूंज रहा है मधुर साज ❤️ #बज़्म #शायरी_श्रंखला

#खुशी के पल, मुस्कुराहट की आवाज़
#हर्षीत हैमन, जैसे खिल गया आज 

उम्मीदों की रोशनी फैल रही चारों ओर
हर बात में महसूस हो रहा है नाज़ 

दिल ने थामा फिर मोहब्बत का राग
हर धड़कन में गूंज रहा है मधुर साज ❤️

#बज़्म 
#शायरी_श्रंखला
𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

दिल में बसी है खुशबू #अनुराग की रूह भी रही सुन बात इज़हार की ना है ज़रूरत किसी नशे या आदत की चाहत में है मिठास सिर्फ इबादत की इश्क़ अब #अनुराग में भीगा है सच्चाई से दो रूहें मिली ऐसे, जैसे सजदा हो खुदाई से 💕 #बज़्म #शायरी_श्रंखला

𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

तुम्हारी बातों में बसी है खुशबू प्रीत की हर लम्हा जुड़ी है रूह अब तुम्हारी रीत की हर दीदार में दिखे मुझे मूरत प्यार की तुम बन गए आरज़ू मेरी हर इक पुकार की तुम्हारे बिना अधूरी लगे ये कायनात सारी कसम है मुझे अब बस तुम्हारी प्रीत निभाने की 💕 #बज़्म #शब्द_श्रंखला

𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

तू मिला तो जैसे खुदा मिल गया तेरे बिना हर लम्हा अधूरा सा लगा तेरी मुस्कान में बसी है मेरी जान तेरे खयालों से महके हर एक शाम नज़रों में तू, सांसों में तू मेरी दुआओं का जवाब है तू #बज़्म #शब्द_श्रंखला

तू मिला तो जैसे खुदा मिल गया
तेरे बिना हर लम्हा अधूरा सा लगा 

तेरी मुस्कान में बसी है मेरी जान 
तेरे खयालों से महके हर एक शाम 

नज़रों में तू, सांसों में तू
मेरी दुआओं का जवाब है तू
#बज़्म 
#शब्द_श्रंखला
𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

#देहलीज़ पे ठहरी हैं बरसों की दुआएँ सपनों की परछाइयाँ, माँ की सदाएँ इस चौखट ने हर पल को अपनाया दर्द भी आया तो प्यार में समाया यहाँ हर आहट है उम्मीद की तरह घर की #देहरी है खुद एक इबादत की तरह ❤️ #बज़्म

#देहलीज़ पे ठहरी हैं बरसों की दुआएँ
सपनों की परछाइयाँ, माँ की सदाएँ

इस चौखट ने हर पल को अपनाया
दर्द भी आया तो प्यार में समाया

यहाँ हर आहट है उम्मीद की तरह
घर की #देहरी है खुद एक इबादत की तरह ❤️

#बज़्म
𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

जिस ख़ुशी की ख्वाहिश है हमें हर पल वही #प्रतिबिंब नज़र आता है हमारे ही अक्स में हर पल ज़िंदगी को देखो अच्छे नज़रिए से हर मोड़ पर ना रहो शिक़वे में, चलो सच्चाई और सुकून की डोर पर तेरी #छवि तभी चमकेगी रौशनी बनकर जब जलेगा तू अच्छे कर्मों की लौ बनकर 🌟 #बज़्म 💫

जिस ख़ुशी की ख्वाहिश है हमें हर पल
वही #प्रतिबिंब नज़र आता है हमारे ही अक्स में हर पल

ज़िंदगी को देखो अच्छे नज़रिए से हर मोड़ पर
ना रहो शिक़वे में, चलो सच्चाई और सुकून की डोर पर

तेरी #छवि तभी चमकेगी रौशनी बनकर
जब जलेगा तू अच्छे कर्मों की लौ बनकर 🌟

#बज़्म 💫
𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

हुनर तुम्हारी शायरी का दिल छू गया हर लफ़्ज़ में जैसे #प्रीतबिंब उभर गया भावों की छाया में रंग घुलते चले गए हर अहसास मानो शब्दों में ढल गया #बज़्म Thank you so much ~नीतू🍁 🌹❤️

𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

तेरा नाम सुनते ही मुस्कुरा देती हूँ तेरे न आने पर जैसे मुरझा जाती हूँ तुझसे इश्क़ कुछ इस क़दर हो गया है तुझे दिल की हर धड़कन बता देती हूँ हमारी लेखनी की बस यही है अदा हर शायरी में तेरा नाम सजा देती हूँ तू ही तो है मेरी दुआओं की राह तुझे सजदा हरेक अल्फ़ाज़ में कर देती हुँ #बज़्म

𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

सपनों की उड़ान, दिलों का एहसास हर्षीत है मन, बन गया है कुछ खास बिखर रहा है प्यार जैसे चाँदनी रात हर लम्हा बना है जज़्बातों का साज नज़रों में बसी है सुकून की मिठास हर दिल में खिली है मोहब्बत की प्यास ❤️ #बज़्म #शायरी_श्रंखला

सपनों की उड़ान, दिलों का एहसास
हर्षीत है मन, बन गया है कुछ खास

बिखर रहा है प्यार जैसे चाँदनी रात 
हर लम्हा बना है जज़्बातों का साज

नज़रों में बसी है सुकून की मिठास
हर दिल में खिली है मोहब्बत की प्यास ❤️ 

#बज़्म  
#शायरी_श्रंखला
𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

चलो फिर आज ये ठान लेते हैं हर लम्हे को दिल से पहचान लेते हैं मुस्कानों से भर हर मोड़ ज़िंदगी का ग़मों को पीछे कहीं छोड़ आते हैं जहाँ में मोहब्बत की रौशनी फैले ऐसी इक रंगीन दास्तां बनाते है महफ़िल जो आपने सजाई है यारो उसमें हम भी अपने जज़्बात सजाते 🌈 #बज़्म #शायरी_श्रंखला

𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

जब मन सधा हो, और ध्यान लगे हर मुश्किल भी आसान लगे विचारों का हो जब सच्चा मेल तब कठिन मंज़िल भी खुद पास चले ✨ When the mind is calm nd focus is clear Even the hardest path feels near 🌟 #बज़्म #Mindset #Stayfocused #success

जब मन सधा हो, और ध्यान लगे
हर मुश्किल भी आसान लगे 

विचारों का हो जब सच्चा मेल
तब कठिन मंज़िल भी खुद पास चले ✨

When the mind is calm nd focus is clear 
Even the hardest path feels near 🌟

#बज़्म 

#Mindset 
#Stayfocused 
#success
𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

किसी और का दिल पर हावी हो जाना हद से ज्यादा उसका आदी हो जाना कहीं ज़्यादा खतरनाक होता नशे की आदत से फिर भी चैन है दिल में जैसे मिलता सकून इबादत से इशक़ कहते है उसे जो जिसम से रूह तक ले जाये रूह से रूह का हो मिलन फिर इशक़ इबादत बन जाये 💕 #बज़्म #शायरी_श्रंखला

किसी और का दिल पर
हावी हो जाना

हद से ज्यादा उसका
आदी हो जाना

कहीं ज़्यादा खतरनाक होता
नशे की आदत से

फिर भी चैन है दिल में
जैसे मिलता सकून इबादत से

इशक़ कहते है उसे
जो जिसम से रूह तक ले जाये

रूह से रूह का हो मिलन
फिर इशक़ इबादत बन जाये 💕

#बज़्म 
#शायरी_श्रंखला
𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

ले चल मुझे कहीं दुनिया से दूर जहाँ सिर्फ़ हो तू, तेरी मेरी गुफ़्तगू और मेरा गुरूर ना हो कोई भीड़, न हो शोर का साया हर पल चढ़ा रहे बस तेरा सुरूर 💕 #बज़्म #शब्द_श्रंखला

ले चल मुझे कहीं दुनिया से दूर
जहाँ सिर्फ़ हो तू, तेरी मेरी गुफ़्तगू और मेरा गुरूर

ना हो कोई भीड़, न हो शोर का साया
हर पल चढ़ा रहे बस तेरा सुरूर 💕
#बज़्म 
#शब्द_श्रंखला
𝗥𝗲𝗲𝘁 𝗞𝗮𝘂𝗿 💕 (@streamstar_reet) 's Twitter Profile Photo

नटखटपन से भरी हुई, अल्हड़-सी ये जवानी है। मासूमियत है चेहरे पर, पूर्वा संग ये मस्तानी है। ओ अजनबी, आ भी जा अभी, कर ले बात कोई रूहानी #संयोग से ही मिला है तू, बेगानी ही सही, है तो तेरी दीवानी 💕 #बज़्म