Sujeet Kumar (@sujmooknayak) 's Twitter Profile
Sujeet Kumar

@sujmooknayak

मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। जन्म और मरण का कोई मुहूर्त नहीं होता ,बाक़ी सब मोहमाया है।☝🏿 #ThanksDrAmbedkar
जय भीम,जय संविधान..

ID: 1100777971646906368

calendar_today27-02-2019 15:21:34

233,233K Tweet

4,4K Followers

5,5K Following

Mayawati (@mayawati) 's Twitter Profile Photo

1. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट खण्डपीठ ग्वालियर में अधिवक्ताओं की माँग व उन्हीं के आर्थिक सहयोग से परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगाने की अनुमति माननीय कोर्ट द्वारा दी गई तथा कोर्ट के निर्देशन में ही स्थान का चयन एवं चबूतरा बनाया गया व मूर्ति भी बनकर तैयार हुई।

Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) 's Twitter Profile Photo

मिलार्ड कहां हो आप ??? ये बलात्कारियों का विजय जुलूस है ! कर्नाटक में #HangalGangrapeCase में 16 महीने पहले इन दरिंदों ने एक लड़की के साथ गैंगरेप किया ! अदालत से जमानत मिलने के बाद आरोपियों ने सड़क पर जुलूस निकाला !!

Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) 's Twitter Profile Photo

तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है… - स्वर्गीय अदम गोंडवी जी

Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) 's Twitter Profile Photo

बिहार बगहा में नाबालिग से गैंगरेप लड़की की हालत बिगड़ी तो आरोपी बेहोशी की हालत में उसे छोड़कर फरार हो गए। घटना धनहा थाना क्षेत्र की है। 4 लड़कों ने खेत में ले जाकर की दरिंदगी; लड़की को अब तक नहीं आया होश !!

Dr. B L Bairwa MS, FACS (@lap_surgeon) 's Twitter Profile Photo

पेंट-एसिड वाला नकली पनीर खा रहे है हम लोग! वीडियो में देखिये 👇 #paneer

Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک (@ashok_kashmir) 's Twitter Profile Photo

इन्हें ज़्यादा चिंता इस बात की है कि लीक कैसे हुआ? सवाल तो यह है कि सैकड़ों लोगों के साथ भाजपा नेत्री के बेटे ने ऐसी हरकत की और पुलिस से लेकर घरवालों तक को पता कैसे नहीं चला? कहाँ थी रोमियो स्क्वाड बनाने वाली पुलिस? क्यों नहीं बचाया जा सका महिलाओं को?

Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) 's Twitter Profile Photo

News of the day: बिहार - महादलित बच्ची से गैंगरेप और हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी को फांसी की सजा सुनाई। ADJ-1 सह स्पेशल जज (SC/ST) सैयद मोहम्मद फजलुल बारी ने आरोपी को फांसी की सजा और 1 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया।

भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) 's Twitter Profile Photo

🚨 कानपुर : 19 वर्षीय नेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी संग गैंगरेप 🚨 🍬 आश्रम में बुलाकर नशीला लड्डू खिलाया - पीड़िता 👹 ‘आश्रम के महंत, पुजारी, अन्य लोगों ने रेप किया’ 📹 ‘आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाया, धमकाया’ 🕓 4 महीने बाद गोविन्द नगर थाने में शिकायत दर्ज ⚖️ आरोपियों के प्रभाव

Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) 's Twitter Profile Photo

पीड़िता ने बताया आश्रम में बुलाकर नशीला लड्डू खिलाया - आश्रम के महंत, पुजारी, अन्य लोगों ने रेप किया ! कानपुर : 19 वर्षीय नेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी संग गैंगरेप ! आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाया, धमकाया’ 4 महीने बाद गोविन्द नगर थाने में शिकायत दर्ज आरोपियों के प्रभाव के चलते

ravish kumar (@ravishndtv) 's Twitter Profile Photo

धर्म और संस्कृति की राजनीति का यही परिणाम होता है। मैंने कई बार कहा है कि राजनीति में धर्म केवल अधर्म पैदा करता है। प्रेम शुक्ला ने गाली ही नहीं दी है बल्कि अहंकार इतना बढ़ गया है कि कुछ भी कर लो, रिज़ल्ट कोई और मशीन और एजेंसी लाकर देगी ही तो जनता क्या सोचेगी इसकी चिंता नहीं।

Chandra Shekhar Aazad (@bhimarmychief) 's Twitter Profile Photo

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 8:20.92 मिनट में दौड़ पूरी कर 36 साल बाद भारत को इस स्पर्धा में गोल्ड दिलाया! यह सिर्फ एक जीत नहीं, हम सबके लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है! वहीं, 4x400 मीटर रिले टीम ने भी

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 8:20.92 मिनट में दौड़ पूरी कर 36 साल बाद भारत को इस स्पर्धा में गोल्ड दिलाया! यह सिर्फ एक जीत नहीं, हम सबके लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है!

वहीं, 4x400 मीटर रिले टीम ने भी
Chandra Shekhar Aazad (@bhimarmychief) 's Twitter Profile Photo

बिहार के जिला मुजफ्फरपुर में 26 मई को 11 साल की दलित नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार हुआ। आरोपी उसे घर के पास से उठाकर 1 किलोमीटर दूर ले गया, बलात्कार किया, फिर हत्या की नीयत से उसका गला काट डाला।हैवानियत यहीं नहीं रुकी — बच्ची के सीने और पेट को भी धारदार हथियार से चीर दिया

Shyam Meera Singh (@shyammeerasingh) 's Twitter Profile Photo

ख़ान सर अच्छे शिक्षक हैं। लेकिन अपने विवाह में वे अपनी पत्नी को घूँघट से मुक्त ना कर सके। अगर उनकी पत्नी भी घूँघट करना चाहतीं हों तब भी उन्हें इसके साथ सहज नहीं होना चाहिए था। शिक्षक समाज से 5 कदम आगे का सोचने वाला होना चाहिए। मैं ऐसे किसी विवाह में जाता तो बिना दावत के लौट आता।

ख़ान सर अच्छे शिक्षक हैं। लेकिन अपने विवाह में वे अपनी पत्नी को घूँघट से मुक्त ना कर सके। अगर उनकी पत्नी भी घूँघट करना चाहतीं हों तब भी उन्हें इसके साथ सहज नहीं होना चाहिए था। शिक्षक समाज से 5 कदम आगे का सोचने वाला होना चाहिए। मैं ऐसे किसी विवाह में जाता तो बिना दावत के लौट आता।
Sachin Gupta (@sachinguptaup) 's Twitter Profile Photo

उत्तर प्रदेश : जिला अमेठी में रिफाइंड से भरा टैंकर पलट गया, लोग कीचड़ से भी रिफाइंड छान–छानकर भरकर ले गए !!

NDTV India (@ndtvindia) 's Twitter Profile Photo

'प्याज के आंसू' रोता किसान प्याज की बेहद कम कीमत मिलने से आहत कर्नाटक के विजयपुरा के एक किसान ने गुस्से में प्याज हाईवे पर फेंक दी और उस पर लुढ़कते हुए विरोध जताया. बसवन बागेवाडि में आयोजित प्याज की नीलामी में किसान को प्याज के 800-1000 रुपये प्रति क्विंटल मिलने की उम्मीद थी,

Chandra Shekhar Aazad (@bhimarmychief) 's Twitter Profile Photo

पंजाब के जिला जालंधर के फिल्लौर उपमंडल स्थित नांगल गांव में भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं शोषितों वंचितों व महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक, विश्व रत्न,परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के साथ पन्नू द्वारा की गई छेड़छाड़ के

पंजाब के जिला जालंधर के फिल्लौर उपमंडल स्थित नांगल गांव में भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं शोषितों वंचितों व महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक, विश्व रत्न,परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के साथ पन्नू द्वारा की गई छेड़छाड़ के