urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile
urmilesh

@urmileshj

Independent Journalist-Author. Former Executive Editor RSTV.Founder Urmilesh Samvad YouTube Channel: youtube.com/channel/UCGmlk…

ID: 3014150593

calendar_today09-02-2015 08:18:06

5,5K Tweet

64,64K Followers

527 Following

urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

चुनाव आयोग पहली बार सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान अपनी दलीलों में कमज़ोर दिखा. सुप्रीम कोर्ट ने उसके कार्यक्रम पर भले स्टे नहीं दिया पर तीन दस्तावेजों का सुझाव देकर आयोग को उलझा तेज दिया ही! क्यों कमज़ोर हैं आयोग की दलीलें? पढिये जनचौक का यह आलेख: janchowk.com/why-ec-could-n…

urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

एयर इंडिया एयर क्रैश की उच्चस्तरीय जाँच हो रही है. सुना है, जाँच कमेटी में कई सिविल एविएशन विशेषज्ञ हैं. पर एक भी पायलट या पूर्व पायलट नहीं है! अगर यह सूचना सही है तो इस जाँच में किसी पायलट या पूर्व पायलट को क्यों नहीं रखा गया? कोई ख़ास वजह?

urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

देश के जाने-माने पत्रकार Ajit Anjum की रिपोर्टिंग में बिहार के SIR की जो गड़बड़ियां उजागर हुईं, उसके लिए प्रशासन को उनका शुक्रगुजार होना चाहिए था. Corrective Measures लेना चाहिए था. पर प्रशासन ने अजित के खिलाफ FIR दर्ज कराया! शायद प्रशासन नहीं चाहता सच उजागर हो, कमियां दूर हों!

देश के जाने-माने पत्रकार <a href="/ajitanjum/">Ajit Anjum</a> की रिपोर्टिंग में बिहार के SIR की जो गड़बड़ियां उजागर हुईं, उसके लिए प्रशासन को उनका शुक्रगुजार होना चाहिए था. Corrective Measures लेना चाहिए था. पर प्रशासन ने अजित के खिलाफ FIR दर्ज कराया! शायद प्रशासन नहीं चाहता सच उजागर हो, कमियां दूर हों!
urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

बिहार में ‘स्पेशल इंटेसिव रिवीज़न’ (SIR) लागू करने का तरीक़ा दोषपूर्ण है. ऐसा पुनरीक्षण कभी नहीं हुआ! इससे करोड़ों वैध वोटर अपने वोट के अधिकार से वंचित हो जायेंगे. SIR की कार्यनीति हमारी डेमोक्रेसी को बुल्डोज करेगी! इसकी नीति और नीयत में खोट है. आशा है, सुप्रीम कोर्ट न्याय करेगा!

urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

50 साल पहले वाली इमरजेंसी बहुत बुरी थी! लोकतंत्र का आज कितना 'अद्भुत परिदृश्य' है! सरकार ही सरकार को रोक रही है! CM सहित सरहदी राज्य के सभी प्रमुख नेताओं का अपनी इच्छानुसार कहीं आना-जाना बंद है. उनमें ज्यादातर नजरबंद या 'घर-बंद' अवस्था में हैं!

50 साल पहले वाली इमरजेंसी बहुत बुरी थी! लोकतंत्र का आज कितना 'अद्भुत परिदृश्य' है! सरकार ही सरकार को रोक रही है! CM सहित सरहदी राज्य के सभी प्रमुख नेताओं का अपनी इच्छानुसार कहीं आना-जाना बंद है. उनमें ज्यादातर नजरबंद या 'घर-बंद' अवस्था में हैं!
urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

छात्र-जीवन में हमने मशहूर कवि बर्तोल्त ब्रेख्त की कविता का हिंदी अनुवाद पढा था. उसकी आखिरी पंक्तियां थीं: ...."जनता ने सरकार का विश्वास खो दिया है. इसलिए यह बेहतर होगा कि सरकार जनता को भंग कर दे और अपने लिए नयी जनता चुन ले.” -बर्तोल्त ब्रेख्त (चित्र सौजन्य: सोशल मीडिया)

छात्र-जीवन में हमने मशहूर कवि बर्तोल्त ब्रेख्त की कविता का हिंदी अनुवाद पढा था. उसकी आखिरी पंक्तियां थीं: 
...."जनता ने सरकार का विश्वास खो दिया है.
इसलिए यह बेहतर होगा कि सरकार जनता को भंग कर दे        
और अपने लिए नयी जनता चुन ले.” 
-बर्तोल्त ब्रेख्त
(चित्र सौजन्य: सोशल मीडिया)
urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

कांग्रेस में एक बड़े सलाहकार थे: अहमद पटेल! पूरी तरह विचारधारा-विहीन और व्यक्तिगत पसंद-नापसंद की राजनीति करने वाले! एक महा-विद्वान थे-जो हैं, हर गैर-ब्राह्मण को 'नीच' ही समझते रहे! ऐसे ही कांग्रेसियों ने UPA जैसे शानदार प्रयोग का का कबाड़ा कर दिया! BJP को बहुत ताकत दी UPA-2 ने.

urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

किसी नेता से प्रेम-द्वेष का ये मामला नहीं!इतिहास समझने का ऑब्जेक्टिव प्रयास है. एक दौर में पी शिवशंकर,अर्जुन सिंह, चंद्रजीत यादव जैसे नेताओं को किनारे कर कांग्रेस ने अपना भारी नुकसान किया. दूसरी तरफ प्रणव मु.,चिदम्बरम,मणिशंकर सरीखों को अतिरिक्त महत्व देकर कांग्रेस ने ब्लंडर किया!

urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

कई मित्र कह रहे हैं, आप सत्ताधारी भाजपा की आलोचना करें,विपक्षी कांग्रेस की क्यों कर रहे?भाई, हम सबकी करते हैं. खतरा मोल लेकर हम सत्तापक्ष की भी करते हैं.पत्रकार का ये काम है. पर सत्तापक्ष को आलोचना बर्दाश्त नहीं.आलोचकों को वे शत्रु समझते हैं! कांग्रेस वाले उतने असहिष्णु नहीं!

urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

हमारे समाज में बौद्धिक विमर्श के प्रति भयानक असहिष्णुता है. अरे भाई, दिवंगत अहमद पटेल से मेरी कोई निजी खुन्नस नहीं कि वो लिखा. वह सांगठनिक कोआर्डिनेटर ठीक थे. मेरा बस ये कहना है कि वह विचारधारा-विहीन थे..आज की तारीख में Rahul Gandhi की कांग्रेस वैचारिक रूप से बहुत समृद्ध हुई है!

urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

प्रगतिशीलों-लिबरलों-वामपंथियों को इस वीडियो में प्रो Satish Deshpande को जरूर सुनना चाहिए क्योंकि वे जाति और रिज़र्वेशन चर्चा को 'क्रांति' और 'विप्लव' के रास्ते में बड़ा भटकाव मानते हैं! ऐसे विद्वान लोगों को प्रो देशपांडे को जरूर सुनना चाहिए.. youtu.be/-tg9jx2iFP0?si…

urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड ने अचानक अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया? कुछ न कुछ बडे कारण तो होंगे ही! पर निश्चय ही स्वास्थ्य कारण नहीं होगा. क्योंकि ऐसे पदों पर रहने वालों का स्वास्थ्य आमतौर पर सुधरता है, बिगड़ता नहीं!:

उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड ने अचानक अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया? कुछ न कुछ बडे कारण तो होंगे ही! पर निश्चय ही स्वास्थ्य कारण नहीं होगा. क्योंकि ऐसे पदों पर रहने वालों का स्वास्थ्य आमतौर पर सुधरता है, बिगड़ता नहीं!:
urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

DMK chief और TN के मुख्यमंत्री M K Stalin कह रहे हैं कि अगर वे हमें हरा नहीं सकते तो हमारे(लोगों) के नाम ही वोटर-लिस्ट से गायब करा रहे हैं! बिहार SIR पर स्टालिन की इस टिप्पणी का राष्ट्रीय संदर्भ है. यह सिर्फ बिहार तक नहीं सीमित रहेगा,ECI इसे संपूर्ण देश में लागू करने पर आमादा है.

urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

DMK ने अपने समर्थन से सिर्फ Kamal Haasan जैसे विचारवान फिल्मकार और अभिनेता को ही राज्य सभा नहीं भेजा, तमिल की मशहूर लेखिका और कवयित्री Rajathi Salma को भी भेजा है. वह तमिलनाडु के अल्पसंख्यक समुदाय से आती हैं. उत्तर और दक्षिण का फर्क यूं ही नहीं है. (चित्र सौजन्य: सोशल मीडिया)

DMK ने अपने समर्थन से सिर्फ Kamal Haasan जैसे विचारवान फिल्मकार और अभिनेता को ही राज्य सभा नहीं भेजा, तमिल की मशहूर लेखिका और कवयित्री Rajathi Salma को भी भेजा है. वह तमिलनाडु के अल्पसंख्यक समुदाय से आती हैं. 
उत्तर और दक्षिण का फर्क यूं ही नहीं है.
(चित्र सौजन्य: सोशल मीडिया)
urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

BJP के ‘हीरो’ Tejasvi Surya की आज Supriya Sule ने बखिया उधेड़ दी! भाजपा वाले देखते रह गये अपने ‘हीरो’ का पर्दाफाश! पता नहीं, कहां से भाजपा का ये हीरो’ इतिहास पढ़ता है?

urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

एक Non-Issue को Issue बनाने में कुछ लोगों को महारथ हासिल है.SP MP डिम्पल यादव के कई अन्य MPs के साथ किसी मस्जिद परिसर में जाने पर ऐसे लोग शोर मचा रहे हैं. पर हमारे यहां कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्मस्थल-परिसर में जा सकता है.संविधान पाबंदी नहीं लगाता तो आप कौन हैं पाबंदी लगाने वाले?

urmilesh (@urmileshj) 's Twitter Profile Photo

ऐसी संकीर्णता तो कबीर-तुलसी के दौर में भी नहीं थी! सांसद Dimple Yadav के मस्जिद परिसर जाने पर शोर मचाने वाले 'राजनीतिक समूह' रामभक्त-तुलसीदास की ये चौपाई पढ़ें:"मांगि कै खैबो मसीत को सोइबो, लैबे को एक न दैबे को दोऊ". यानी-मांगकर खाऊंगा,मस्जिद में सोऊंगा,न किसी से लेना, न देना!