चारुल होनारिया जो उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव की रहने वाली साधारण लड़की है. चारुल होनारिया ने असाधारण हौसले और कड़ी मेहनत से एम्स दिल्ली तक का सफर तय किया है. ध्यान देंने वाली बात यह है की उनके पिता की कमाई सिर्फ 8 हजार रुपये महीना है. चारुल होनारिया ने NEET में कुल 720 में
#लखनऊ
क्या आप कभी ऐसे शहर गये हैं ?
जहां पुराने इलाक़ों में गश्त करती है पतंगें
तेज़ाबी माँझे पर सवार !
जहां नापी जाती हो दशहरी आम की मिठास
बाग़वान के मिज़ाज के साथ !
जहां पकतीं हो टुंडे के कबाब वाली गली में बाजपेयी पूरियाँ !
जहां चिकनकारी पर किया जाता हो तहज़ीब का काम !
जहां
होटल में कमरा बुक करवाते हुए एक लड़का..
लड़का:- एक कमरा चाहिए
मनेजर:- किसलीये..?
लड़का:- मैडम को पोलियो की खुराक देनी है,
मनेजर:-मगर ये तो 19 साल की है
लड़का:- इसने बचपन में दवा पीने के बाद उल्टी कर दी थी,इसलिए दवा नीचे से डालनी है..!!!
ख़बर है बिहार के समस्तीपुर से,
यहाँ एक ऑटो ड्राइवर सोनू कुमार को उसकी पत्नी स्मिता और उसके प्रेमी ने मार दिया,
सोनू के बच्चों को एक टीचर पढ़ाने आता था, एक दिन सोनू ने अपनी पत्नी और उस टीचर को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया,
इसके बाद सोनू ने अपनी पत्नी को उस टीचर से मिलने को