जहां-जहां भगवान_श्रीरघुनाथ_जी का
संकीर्तन होता है...
वहां शरणागत मस्तक, जुड़े हुए
हस्त कमल और नेत्रों में भावपूर्ण आनंद अश्रु के
साथ उपस्थित होते हैं,
ऐसे 'राक्षसों' का संहार
करने वाले, श्री_हनुमान_जी को हमारा
कोटिश: नमन् 🙏
💥जय_हनुमान💥
🔱✨ शुभविनायकाय नमः ✨🔱
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥🚩
अद्भुत स्वर्णमंदिर में विराजमान श्री गणपति बाप्पा का यह दिव्य स्वरूप मन को असीम शांति और शक्ति प्रदान करता है।🙏
🌺 मंगलमूर्ति गणराज की कृपा से हर कार्य हो निर्विघ्न और
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं० चंद्र शेखर आजाद जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन 🙏
"दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे ,आजाद ही रहे हैं आजाद ही रहेंगे" ।
#चंद्रशेखरआजाद #भारतीय_स्वतंत्रता_संग्राम_सेनानी
तुलसी रामहु तें अधिक, राम भगत जियें जान।
रिनिया राजा राम में, धनिक भए हनुमान॥
तुलसीदासजी कहते हैं..
श्री राम के भक्त को राम जी से भी अधिक समझो। राजराजेश्वर श्री रामचंद्र जी स्वयं ऋणी हो गए और उनके भक्त श्री हनुमान जी उनके साहूकार बन गए
💥बोलिये हनुमान जी की जय 💥
🙏जय जय श्री गणेशाय नमः🙏
॥ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ: ॥
॥ निर्विघ्नम् कुरुमे देव सर्व कार्येशु सर्वदा ॥
हे गणपति महाराज सब पर आप अपनी कृपा दृष्टि रखना💥💥
श्री गणेश जी का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे। वे विघ्नहर्ता हैं, जो हर बाधा को दूर करते हैं। उनकी कृपा से सुख, समृद्धि, और सफलता आपके जीवन में बनी रहे। जय गणेश!🙏
जो सब प्रकार के रोगऔर शोक से रहित हैं, उन कल्याणस्वरूप भगवान शिव को नमस्कार है🙏
जो सबके भीतर मन रूप से निवास करते हैं,उन भगवान शिव को नमस्कार है🙏
सम्पूर्ण देवताओं से पूजित भगवान शंकर को नमस्कार है🙏
भक्तजनों पर निरन्तर कृपा करने वाले आप भगवान शिवशंकर को नमस्कार है🔱