कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना ||
तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना ||
जय श्री बजरंग बली की ।🙏🚩
#सालासर, #हनुमान , #सुप्रभात, #श्रीश्याम
दुखद खबर 😥
राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ स्थित गाँव भाणूदा में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करें।
ॐ शांति 🙏
#Churu #Rajasthan #planecrash
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु र्गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः ॥
आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं🙏🏻🚩
#गुरु_पूर्णिमा
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनानत् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
भगवान शिव की आराधना को समर्पित प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण श्रावण माह के प्रारंभ होने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!!
भगवान शिव आप सब की मनोकामना पूर्ण करे।
🔱 #महादेव #भोलेशंकर्
बल को तेरो पार नहीं , ना तुझसा दिलदार कोई ,
शंकर को अवतार तुहीं , सांचो हिम्मतदार तुहीं ,
शरण पड़े को आन उबारो - २ , सेवक करे पुकार ।
#AhmedabadPlaneCrash , #PlaneCrashIndia , #सालासर, #हनुमान, #बालाजी
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्
हर हर महादेव , ॐ नमो शिवाय, जय भोले की
सोमवार का दिन आप व आपके परिवार के लिए शुभ रहे !#INDvsENG #सालासर, #बालाजी
#Wimbledon
जय अंजनि कुमार बलवंता। शंकरसुवन बीर हनुमंता॥
बदन कराल काल-कुल-घालक। राम सहाय सदा प्रतिपालक।
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो। श्री बालाजी महाराज की कृपा बनी रहे।
#ENGvIND , #सालासर, #बालाजी, #सुप्रभात , #Jadeja , #श्रीश्याम
बल को तेरो पार नहीं , ना तुझसा दिलदार कोई ,
शंकर को अवतार तुहीं , सांचो हिम्मतदार तुहीं ।
श्री बालाजी के आशीर्वाद से आपके सभी कार्य सफल हों,मन में विश्वास और घर में प्रसन्नता बनी रहे।#सालासर, #सुप्रभात #बालाजी #हनुमानजी
#gooodmorining
जय जय सालासर के बालाजी,
तेरी महिमा अपरंपार।
रक्षा कर तू भक्तों की,
पूर्ण करे सबका उदार।
जय बाबा की🚩🙏🙏
#सालासर, #बालाजी, #सुप्रभात, #श्रीश्याम #goodmorning
बहुत सारे भाइयों की मांग को प्राथमिकता देते हुए अगले दिनों में #PTI_भर्ती और #विशेष_शिक्षक_भर्ती के ट्रेंड रखकर सरकार तक मांगे पहुंचने का प्रयास करेंगे 🙏🙏🫂🫂
*कलम में जिस रंग की स्याही होगी, लिखावट भी उसी रंग की होगी।*
*ठीक उसी तरह इंसान के मन में जैसे विचार होंगे, उसके कर्म भी वैसे ही होंगे।*
जय श्री बालाजी महाराज की।
#सालासर, #बालाजी , #सुप्रभात, #श्रीश्याम, #हनुमान, #LoveIslandUK
"कारगिल विजय दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं"
माँ भारती के सम्मान और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु, दुर्गम पहाड़ियों पर विजय पताका फहराकर,अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर जवानों को नमन!भारतीय सेना की कर्तव्यनिष्ठा व त्याग की भावना पर हमें गर्व है। जय हिंद!
#KargilVijayDiwas
माँ #पार्वती एवं भगवान #शिव के आराधना पर्व और आस्था, उमंग, स्नेह एवं उन्नति के प्रतीक पर्व
#हरियाली_तीज की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
सावन की बूंदें आपके जीवन को खुशियों में भिगो दें, प्रकृति में फैली #हरियाली आपके सभी कष्टों का निवारण करे।
#INDvsENG
शिव और शक्ति अविभाज्य हैं, शिव ही सत्य है
तू ही पूर्ण, तू ही शेष है, तू ही शिव तू सर्वश्रेष्ठ है
ॐ नमः शिवाय
जय भोलेनाथ
हर हर महादेव
#महादेव, #जडेजा , #Jadeja , #INDvsEND
तीन लोक चौदह भुवन कर धारे बलवान।
राम काज हित प्रगट भे बीर बली हनुमान॥❤️❤️🚩🙏
271 वे #स्थापना_दिवस आप सभी को बहुत बधाई शुभ कामनाए 🙏
#सालासर_बालाजी_स्थापना_दिवस
#श्री_बालाजी_प्राक्टय_उत्सव
#FriendshipDay, मित्रता जीवन का निःस्वार्थ भाव, विश्वास, सहयोग, और स्नेह का सबसे अनमोल रिश्ता होता है.
आप सभी मित्रों को #FriendshipDay की हार्दिक शुभकामनाएं ✨🤝💝