
जिला प्रशासन भोजपुर
@bhojpur_dm
Official twitter handle of District Administration Bhojpur (Bihar)
ID: 1149616718395822080
https://bhojpur.nic.in/ 12-07-2019 09:49:19
1,1K Tweet
1,1K Followers
63 Following

जिलाधिकारी भोजपुर, श्री तनय सुल्तानिया (भा.प्र.से.) के द्वारा आज दिनांक 20 जून 2025 को आयोजित 'जिला जनता दरबार' में 48 लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के अविलंब निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। IPRD Bihar CMO Bihar GAD, Govt. of Bihar


जिलाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया (भा.प्र.से.) द्वारा आज दिनांक 20.06.2025 को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के अंतर्गत द्वितीय अपील के कुल 13 मामलों की सुनवाई की गई। IPRD Bihar CMO Bihar GAD, Govt. of Bihar


राजस्व कार्यों में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, जिलाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया ने राजस्व कर्मचारी श्री मनोज कुमार सिंह को किया निलंबित। IPRD Bihar CMO Bihar Revenue and Land Reforms Department

आज अनुमंडल पदाधिकारी,आरा सदर की अध्यक्षता में 192-संदेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्वाचक सूची के पंजीकरण, विलोपन एवं अन्य संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। IPRD Bihar CMO Bihar Chief Electoral Officer, Bihar


मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सदर अस्पताल,आरा में योग शिविर का आयोजन। आज दिनांक 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल,आरा परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। IPRD Bihar CMO Bihar Chief Electoral Officer, Bihar


आज दिनांक 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाराजा महाविद्यालय, आरा परिसर में जिला स्वीप भोजपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों द्वारा संयुक्त रूप से योग शिविर का आयोजन किया गया। IPRD Bihar CMO Bihar Chief Electoral Officer, Bihar


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 : आज भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन "स्वास्थ्य के लिए योग, लोकतंत्र के लिए जागरूकता" थीम के तहत किया गया। IPRD Bihar CMO Bihar Chief Electoral Officer, Bihar


आज बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के प्रबंध निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे एवं जिलाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुलतानिया ने संयुक्त रूप से सदर अस्पताल, आरा का औचक निरीक्षण किया। IPRD Bihar CMO Bihar Bihar Health Dept


भोजपुर में मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक आज दिनांक 21 जून 2025 को उप विकास आयुक्त भोजपुर श्रीमती गुंजन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। IPRD Bihar CMO Bihar Bihar Health Dept Social Welfare Department, Bihar


जीविका परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को ₹3 लाख से अधिक के बैंक ऋण पर ब्याज दर को 10% से घटाकर 7% करने तथा जीविका से जुड़े सभी कैडरों का मानदेय दोगुना किए जाने की घोषणा पर बिहार सरकार के प्रति आभार प्रकट करतीं जीविका दीदियां । IPRD Bihar CMO Bihar JEEVIKA Bihar

भोजपुर जिले के अंतर्गत 2.8 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को पेंशन वृद्धि का लाभ मिलेगा। IPRD Bihar CMO Bihar Social Welfare Department, Bihar


अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर खेल व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। दिनांक 23 जून 2025 को खेल भवन,आरा में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। IPRD Bihar CMO Bihar Chief Electoral Officer, Bihar

जिलाधिकारी के निर्देश पर रमना मैदान की हाई मास्ट लाइट हुई चालू। जिलाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया के निर्देश पर नगर निगम, आरा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रमना मैदान स्थित हाई मास्ट लाइट को मरम्मत कर पुनः चालू कर दिया गया है। IPRD Bihar CMO Bihar Urban Development & Housing Dept, Govt. of Bihar


जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर। आज दिनांक 23 जून 2025 को समाहरणालय सभागार, भोजपुर में जिलाधिकारी श्री तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। IPRD Bihar CMO Bihar GAD, Govt. of Bihar


आज जिलाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनएच-119ए (पटना-आरा-सासाराम) फोरलेन परियोजना, ग्रामीण कार्य तथा पथ निर्माण विभाग द्वारा संचालित सड़कों के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। IPRD Bihar CMO Bihar NHAI RoadConst Dept Bihar


जिलाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार स्टेट हाइवे-102 पर बिहिया धरहरा के पास जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु निर्माणाधीन नाला एवं सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर द्वारा किया गया। IPRD Bihar CMO Bihar RoadConst Dept Bihar


आज दिनांक 24 जून 2025 को मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। IPRD Bihar CMO Bihar GAD, Govt. of Bihar


