कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में बड़ा फैसला : 26 जनवरी से संविधान बचाओ पदयात्रा, 100 दिनों में संगठन में बड़े बदलाव
26 जनवरी से साल भर चलने वाली संविधान बचाओ पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस .. 26 जनवरी 2025 को संविधान लागू होने और गणतंत्र की स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ है. इस
दिल्ली चुनाव को लेकर रविवार को कांग्रेस की एक बड़ी बैठक हुई थी जिसमें सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने ठंडे प्रचार अभियान से असंतुष्टि और नाखुशी जताई.
विडंबना देखिए कि आलाकमान ने पहले हफ्तों तक दिल्ली से जुड़े अपने कार्यक्रम टाले, ख़ुद सोशल मीडिया पर चुनावी गारंटियों का प्रचार
एक प्रदेश में एक वक्त ऐसा था जब मीडिया मुख्यमंत्री से कहीं भी कुछ भी सवाल पूछ लेता था.. सचिवालय में, रैली में, सीएम आवास में.. कहीं भी!
फिर एक मीडिया जनित क्रांति हुई .. मीडिया का सरकारी बजट कई गुना बढ़ गया और सचिवालय में मीडिया की एंट्री पर 3 बजे तक बैन लग गया!!
दिल्ली को लेकर दो न्यूट्रल सर्वे के आंकड़े देखे –
1. X: 28–30 ; Y: 40–42 ; Z: 0–2
2. X: 31 ; Y: 31 ; Close 08
माहौल इस आंकड़े का है –
X: 50 (+/- 5) ; Y: 20 (+/-5) ; Z: 0–2
उलटफेर हो या ना हो, दिल्ली विधानसभा में इस बार विपक्ष मजबूत रहेगा
नई दिल्ली सीट का भाव सट्टा बाजार में खूब गर्म है. नंबर 1 और नंबर 2 के बीच मात्र पाँच पैसे का अंतर है.
ये ‘पाँच पैसा’ दस सालों का एक रिपोर्ट कार्ड भी है.
…सियासी ट्रोलिंग घोषणापत्र तक पहुंच गई है!
महिलाओं को ढाई हज़ार महीना और तीन सौ यूनिट बिजली फ्री जैसी चर्चित गारंटियों के अलावा कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में एलान किया है कि सरकार बनने के छह महीने के अंदर मजबूत लोकपाल बिल पास करेंगे और यमुना को इतना साफ़ कर देंगे कि केजरीवाल
Exit poll : संगम विहार के निवासी एक मीडियाकर्मी आज वोटिंग कवरेज के बाद परिवार के साथ मतदान करने पहुँचे तो पता चला घर के चार में तीन लोगों का वोट कट चुका है!
उनका ख़ुद का वोट कट चुका था जबकि उन्होंने लोकसभा में वोट डाला था. केवल बेटी का वोट बचा था, माँ – बाप का नाम Exit कर दिया
क्या शीला दीक्षित आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के पक्ष में थीं?
लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए 05 मार्च 2019 को राहुल गांधी के घर हुई दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की बैठक में क्या हुआ था?
12, तुगलक रोड से मेरी छह साल पुरानी रिपोर्ट –
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने 13 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेश में नए प्रभारी नियुक्त किए हैं. भूपेश बघेल, अजय लल्लू जैसे ओबीसी चेहरों को राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है.
नई नियुक्तियों में सामाजिक हिस्सेदारी का पूरा ख्याल रखा गया है और नासिर हुसैन को कांग्रेस अध्यक्ष के दफ़्तर की