चाहे आप कनाडा में काम कर रहे हों चाहे यूएस में या चांद पर। चाहे गूगल में जॉब हो या एप्पल में। अगर आपके बाप के गुजर जाने के बाद भी आप उनकी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे और वीडियो कॉल से शामिल होने की नौटंकी कर रहे, तो आप बेशर्म हैं, निर्लज्ज हैं और आप पे धिक्कार है।
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग 🚨
1. पुलिस विभाग
2. राजस्व विभाग
3. नगर निगम/पालिका
4. ग्राम पंचायत/ब्लॉक
5. बिजली विभाग
6. RTO विभाग
7. स्वास्थ्य विभाग
8. शिक्षा विभाग
9. आवास एवं शहरी विकास
10. कर विभाग (IT/GST)
Dear Thailand, you're famous for spreading love, not throwing punches! Why all this fighting and fussing? Let's put the drama on pause and go back to being the land of smiles
#Thailand
यह केवल एक दीवार या छत का गिरना नहीं था, यह सिस्टम की लापरवाही का बोझ था, जो बच्चों की नाजुक पीठ पर आ गिरा। वो स्कूल जो शिक्षा का मंदिर होना चाहिए था, कब जर्जर ढांचा बन गया – न किसी ने देखा, न किसी ने सुध ली।
आसरा तो दूर रस्ता तक नहीं देता कोई
गैर का तो क्या कि अपना तक नहीं देता कोई..
जिंदगी जिसने खपा दी औरों की बेगार में
आज उस बुढ़िया को ख़र्चा तक नहीं देता कोई
अभी अगर राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार होती है तो लोग नेहरू तक को जिम्मेदार ठहरा देते हैं लेकिन अब तो अमृतकाल चल है किसी की कोई जवाबदेही, जिम्मेदारी नहीं बनती