Mata Prasad Pandey
@mataprasadsp
(विधायक 305 विधानसभा क्षेत्र इटवा )
पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश विधानसभा ,
पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार (संस्थापक सदस्य समाजवादी पार्टी)
(सोशलिस्ट )
ID: 939592345846145024
http://samajwadiparty.in 09-12-2017 20:27:26
123 Tweet
3,3K Followers
16 Following
लखनऊ विश्वविद्यालय को NAAC द्वारा Grade A++ विश्वविद्यालय की रैंकिंग प्रदान की गई है। यह रैंकिंग प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय बनने पर सभी को बधाई! Professor Alok Kumar Rai University of Lucknow
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मा.अध्यक्ष श्री Satish Mahana द्वारा विधानसभा में सातवीं बार निर्वाचित होने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करने के लिए श्री अध्यक्ष जी का सहृदय आभार। मैं इस सम्मान को इटवा के सम्मानित कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों एवं जनता को समर्पित करता हूं।
आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूँजीपतियों के यहाँ श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं। भाजपा वेतन-पेंशन के ख़िलाफ़ है।
प्रिय Sagar Pathak Shaan को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद . ईश्वर दीर्घायु करें एवं उद्देश्य प्राप्ति में सहायक हों l
बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में श्री Nitish Kumar जी एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में श्री Tejashwi Yadav जी को शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
लोकतंत्र की हत्यारी भाजपा सरकार के खिलाफ आमजन के मुद्दों को लेकर धरने पर बैठ कर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री Akhilesh Yadav जी के साथ विरोध जताया गया।
आज सदन की कार्यवाही के दूसरे दिन श्री आजम खां साहब पर सरकार एवं अधिकारियों द्वारा की जा रही ज्यादती , फर्जी मुकदमे एवं विभिन्न प्रकरणों पर तथ्यों को रखा एवं माo विस.अध्यक्ष महोदय से उनके हितों की रक्षा करने हेतु आग्रह किया। Samajwadi Party UP Vidhansabha M.Abdullah Azam Khan