प्रणीति शिंदे ने ऑपरेशन सिंदूर को "तमाशा" कहा।
आप उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं ? उनके पिता हिन्दू आतंकवाद की थ्योरी गढ़ने वालों में से एक हैं। और कह चुके हैं पार्टी ने उन्हें कहा इसलिए उन्होंने झूठी थ्योरी को आगे बढ़ाया। अब बेटी भी पार्टी लाइन को ही आगे बढ़ा रही हैं। #DoTook
-The moment BJP MP Nishikant Dubey started speaking in Hindi, all the DMK MPs began shouting and asked him to speak english
-When Priyanka Vadra spoke in Hindi, the same MPs turned into speechless cats, not a word of protest.
नेहरू जी ने लियाक़त को भड़काया 1946 में जब देश सुलग रहा था,
नेहरू अपनी बहन को रूस का राजदूत बना रहे थे।
परिवारवाद की नींव वहीं रखी गई थी…
और उधर पाकिस्तान बनने की तारीख लिखी जा चुकी थी।
सत्ता अपनों में बांटी गई —देश दो टुकड़ों में। 💔
#परिवारवाद #कांग्रेसकीसोच #बंटवारा
राजस्थान वालों,
बूंदी के सत्यनारायण शर्मा की बेटी खुशबू शर्मा अब्दुल से निकाह करने जा रही है
राजस्थान वालों, इस बिटिया से बात करो, इसे समझाओ ताकि इसका जीवन तबाह न हो जाए
🚨 निशिकांत दुबे फायर मोड पे
जयन्ती धर्म तेजा ने 1000 करोड़ का लोन लिया और लंदन में आलीशान बंगला लिया , बाद में पता चला राजीव गांधी संजय गांधी के रहने पढ़ने का पूरा खर्चा जयंती तेजा ने उठाए थे
निशिकांत दुबे जी ने कांग्रेस के वो घोटाले सामने लाए जो किसी को नहीं पता था
एक वंदा जो उस मुकाम पर है जहां ये धूर्त पहुंचने के लिए दिन रात ना जाने कितने लोगों को तेल मालिश कर रहा है।
उस सख्श ने इसे भाई कहा,
तो ये उसका परिहास कर अपना चरित्र का प्रमाण बता रहा है।
मै फिर कहता हूँ,ये दिल्ली वाले कालनेमी का अपग्रेड वर्जन है।
इसके झांसे में नहीं आना है।