Voice of Media (भारत) (@penchvalleyexp) 's Twitter Profile
Voice of Media (भारत)

@penchvalleyexp

आरटीआई कार्यकर्ता,
समाज सेवक,
मानवाधिकार कार्यकर्ता,
f9 न्यूज रिपोर्टर,
भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज, रेलवे सुरक्षा बल जहां 100% परसेंट भ्रष्टाचार कमीशनवहां,

ID: 1730925757336080384

calendar_today02-12-2023 12:24:16

4,4K Tweet

1,1K Followers

4,4K Following

om das (@omdas1012996) 's Twitter Profile Photo

Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) हिंदुस्तानी जनता बेवकूफ है ये इंसान मोदी से ही नही हिंदुस्तान हिन्दू नागरिक राष्ट्रगान श्री राम श्री कृष्ण सबसे नफरत करता है सिर्फ मुस्लिमो के ईसाई के लिए सोचता है फिर भी हिन्दू जनता इसके रैली में बेवकूफ का भाषण सुनने जाते है

P. C. Sharma (@pcsharmainc) 's Twitter Profile Photo

27% ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में विरोध करवाना भाजपा की सोची-समझी साजिश थी। आज जब सच सामने आया तो वही लोग माफ़ी के ढोंग में उतर आए…! भाजपा की असलियत यही है— 👉 अधिकार छीनो, समाज को गुमराह करो, 👉 और पकड़े जाने पर शर्मिंदगी नहीं, बल्कि माफ़ीनामा पेश करो। साफ है कि भाजपा और

27% ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में विरोध करवाना भाजपा की सोची-समझी साजिश थी। आज जब सच सामने आया तो वही लोग माफ़ी के ढोंग में उतर आए…!

भाजपा की असलियत यही है—
👉 अधिकार छीनो, समाज को गुमराह करो,
👉 और पकड़े जाने पर शर्मिंदगी नहीं, बल्कि माफ़ीनामा पेश करो।

साफ है कि भाजपा और
RAILWHISPERS (@railwhispers) 's Twitter Profile Photo

दूसरे एक्सटेंशन पर #सतीशकुमार को बधाई! बतौर कॉन्ट्रैक्ट #CRB, सतीश कुमार के दूसरे एक्सटेंशन पर वरिष्ठ रेल अधिकारियों की बहुत कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। वैसे ही रेलवे की लीडरशिप का खान मार्केटियों ने कबाड़ा कर रखा था और जैसा हम लिखते रहे हैं, ‘उनका’ सिस्टम अभी भी.. Ministry of Railways

दूसरे एक्सटेंशन पर #सतीशकुमार को बधाई!

बतौर कॉन्ट्रैक्ट #CRB, सतीश कुमार के दूसरे एक्सटेंशन पर वरिष्ठ रेल अधिकारियों की बहुत कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है।

वैसे ही रेलवे की लीडरशिप का खान मार्केटियों ने कबाड़ा कर रखा था और जैसा हम लिखते रहे हैं, ‘उनका’ सिस्टम अभी भी..
<a href="/RailMinIndia/">Ministry of Railways</a>
deepak kumar दीपक कुमार (@deepakkkumardk) 's Twitter Profile Photo

राजस्थान में एक रस्म है कि शादी के बाद बहू के पास - पहले ससुर आएगा - फिर देवर/जेठ आएगा - फिर पति आएगा - इनसे जो पहला बच्चा होगा वो गिराया जाएगा ऐसा दावा ये लड़की कर रही है जिस महान राजस्थान में नारी सम्मान के लिए हंसते-हंसते बलिदान दिए हैं, उस राजस्थान को ऐसे फर्जी दावों से

RailSamachar (@railsamachar) 's Twitter Profile Photo

रेलमंत्री #अश्विनीवैष्णव ने दिया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बन रहे होल्डिंग एरिया का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश railsamachar.com/?p=7300 Ashwini Vaishnaw Ministry of Railways GM Northern Railway Northern Railway RAILWHISPERS RailVision TV Kkgauba Dr Ashok Tripathi Amit Jaitly

Nitin Shukla 🇮🇳 (@nshuklain) 's Twitter Profile Photo

बैंक कर्मचारी का वीडियो वायरल है, हैरेसमेंट के चलते उसने त्यागपत्र दिया, 6 सितंबर उसकी जॉब की आखिरी दिन था, लेकिन एक दिन पहले उसका त्यागपत्र अस्वीकार कर दिया गया, ये कैसी जबरदस्ती है, ये तो बंधक बनाने जैसा हुआ, अगर वो कुछ कर ले तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? जाने दो भाई उसे, और अगर

The Nalanda Index (@nalanda_index) 's Twitter Profile Photo

गाड़ी चेक कर रही बिहार पुलिस की महिला पुलिसकर्मी से एक स्कूटी चालक ने पूछ लिया कि रुमाल को चेहरे पर बांधना आपकी ड्रेस कोड में शामिल है क्या। तो हुआ भड़क गई आगे देखिए क्या हो रहा है। ऊपर से कान में ब्लूटूथ इयरफोन भी लगाई हुई है। बिहार पुलिस यह बताएं क्या रुमाल को चेहरे पर बांधना

Shaurya Mishra (@shauryabjym) 's Twitter Profile Photo

ब्रेन पॉल्यूशन करते #धारावाहिक........................ दुर्भाग्य से आज टीवी पर एक धारावाहिक देखने का अवसर मिल गया। बड़ा चर्चित हो रहा है....... अनुपमा... पता नही क्या क्या स्टोरी लिखते है इन धारावाहिक के लेखक....कैसे कैसे डायलॉग। 20-25 साल के बच्चे मिलकर अपनी माँ की दूसरी शादी

ब्रेन पॉल्यूशन करते #धारावाहिक........................ 

दुर्भाग्य से आज टीवी पर एक धारावाहिक देखने का  अवसर मिल गया। बड़ा चर्चित हो रहा है....... अनुपमा... पता नही क्या क्या स्टोरी लिखते है इन धारावाहिक के लेखक....कैसे कैसे डायलॉग।
20-25 साल के बच्चे मिलकर अपनी माँ की दूसरी शादी
RK Vij (@ipsvijrk) 's Twitter Profile Photo

रायपुर का यूनियन बैंक Union Bank of India मेरी 91 वर्षीय + mother-in-law को मजबूर कर रहे हैं कि बैंक में आकर kyc कराएं। क्या यही नियम है ReserveBankOfIndia ?

Sarfaraz Zain (@sarfarazzain01) 's Twitter Profile Photo

दिन से पैंट्री स्टाफ द्वारा मारने और ट्रेन से फेंकने गाली धक्के मार कर दूसरे कोच में लाया शिकायत दिन किया कोई सुरक्षा मदद नहीं मिली अभी रात 11 बजे फिर से ट्रेन से फेक देते पैसेंजर ने बचाया Ref No 2025091700033 Train 12916 IRCTC Ministry of Railways RailwaySeva RPF INDIA

RAILWHISPERS (@railwhispers) 's Twitter Profile Photo

अधिकारी नहीं मिला, या फिर मना करने वाले दोनों #सीएओ/निर्माण को वहाँ से तत्काल हटा देने का निर्णय लिया जाता! जानकारों का मानना है कि यह सब धुआँधार #टेंडर और #कमीशन के लालच में ही संगठित लूट की सोच के तहत चल रहा है, जिसे बोर्ड के उच्च अधिकारियों का वरदहस्त प्राप्त है! Narendra Modi

कल्पना श्रीवास्तव 🇮🇳 (@lawyer_kalpana) 's Twitter Profile Photo

इतना साथ दो मामला सरकार तक पहुंचे🚨 छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार, फिर भी Exam में साड़ी पर रोक, बुर्के पर चुप्पी? जो अधिकारी साड़ी पहनने के लिए मना कर दिए उस अधिकारियों का पता लगाकर उन्हें तुरंत सस्पेंड करना चाहिए ये विकास किस काम का जब आम भारतीय, भारतीय परिधान पहनने पर प्रताड़ित

Dr. Sheetal yadav (@sheetal2242) 's Twitter Profile Photo

गाड़ी मालिक ने गाड़ी की टंकी फुल कराने को कहा, क्षमता 70 लीटर थी लेकिन 77 लीटर डाला गया, जांच करने पर वह 57 लीटर ही निकला। भारत एक ठगों देश बन चुका है, ऐसे ही नहीं सक्षम लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं।

RAILWHISPERS (@railwhispers) 's Twitter Profile Photo

पहले ऑर्डर में क्रम सं.2 का अधिकारी 15 साल से अधिक मंडल में ही जमा है और प्रमोशन पर भी रिलीव नहीं हुआ—रिलीवर 15 दिन से आकर बैठा है! दूसरे ऑर्डर में क्रम सं.2–क्लास-3 से क्लास-2 होकर सेलेक्शन ग्रेड (क्लास-वन) तक पहुंच गया पर मुंबई से नहीं टला! इसी तरह हुआ रेल प्रबंधन का बंटाधार!

पहले ऑर्डर में क्रम सं.2 का अधिकारी 15 साल से अधिक मंडल में ही जमा है और प्रमोशन पर भी रिलीव नहीं हुआ—रिलीवर 15 दिन से आकर बैठा है!
दूसरे ऑर्डर में क्रम सं.2–क्लास-3 से क्लास-2 होकर सेलेक्शन ग्रेड (क्लास-वन) तक पहुंच गया पर मुंबई से नहीं टला!
इसी तरह हुआ रेल प्रबंधन का बंटाधार!
कल्पना श्रीवास्तव 🇮🇳 (@lawyer_kalpana) 's Twitter Profile Photo

सफदरगंज अस्पताल की सच्चाई दिखाना एक बेटी को भारी पड़ गया, जिसका भुगतान उसे इस कदर चुकाना पड़ा की उसकी माँ को बिना इलाज किये ही डिस्चार्ज कर दिया गया.... मुख्यमंत्री Rekha Gupta जी संज्ञान मे लें.....