poetry lover (@poetry_lover_ss) 's Twitter Profile
poetry lover

@poetry_lover_ss

जिनको खुद पर विश्वास होता है ना

वो कभी भी चमत्कार पर विश्वास 
नहीं रखते...

क्योंकि उनको पता है कि विश्वास से

बड़े-बड़े चमत्कार हो जाते हैं।

ID: 1483887703452274694

calendar_today19-01-2022 19:43:17

3,3K Tweet

1,1K Followers

1,1K Following

Carpediem ☺️ (@as__singh) 's Twitter Profile Photo

स्त्रियां प्रेम और सम्मान की इतनी भूखी होती हैं...., सशक्त होकर भी, भावनाओ में आसूं बन बह जाती है!!

बेमिसाल प्यार🌹🥀♥️ (@bemisalap17076) 's Twitter Profile Photo

उधार मांगा था मैंने उनकी आंखों का काजल शर्त उसने भी रख दी, शायरी हमारी आंखों पर ही होगी..!!🌼😍

बेमिसाल प्यार🌹🥀♥️ (@bemisalap17076) 's Twitter Profile Photo

ए सुनो लड़की. तुम्हारी मुस्कान से, मेरे प्रेमपुष्प खिलते हैं, तुम रूठा मत करो, मेरी आयु क्षिण होती.

प्रेम_दीवानी__🦋 (@anky1097) 's Twitter Profile Photo

होठों की खूबसूरती से कोई अंदाज़ा नहीं लगा सकता है, यादें कितनी बड़ी आघात करती है !!

poetry lover (@poetry_lover_ss) 's Twitter Profile Photo

सुनो सरकार ❤️ कहां से लाऊँ वो सब्र की बात भी न हो और मुझे फर्क भी न पड़े..!!🍂

सुनो सरकार ❤️ 
कहां से लाऊँ वो सब्र की बात भी न हो और मुझे फर्क भी न पड़े..!!🍂
Carpediem ☺️ (@as__singh) 's Twitter Profile Photo

पसंदीदा शख्स एक ऐसा मेडिकल स्टोर है,,,, जहां हर रोग की दवा मुफ़्त में मिलती है....❣️

≛ज़ख़्मी ͥ ͣ ͫशायर♛ (@zakhmi_shyar_) 's Twitter Profile Photo

हुस्न कुछ देर का तमाशा है,,🖋️ वफादारी सारी उम्र का किस्सा हैं,,,🖋️

🦋 देवदास 🦋 (@shayar00123) 's Twitter Profile Photo

सच्चे प्यार की एक ही पहचान है , लड़ते हैं झगड़ते हैं फिर भी एक दूसरे की जान होते हैं ।।

Angel 🤍 (@angel_pranjal_) 's Twitter Profile Photo

💞💞 अच्छा रिश्ता बनाए रखने के लिए दोनों को एडजस्ट करना परता है क्योंकि दुनियाँ में कोई भी 100% परफेक्ट नहीं होता है...!!

बेमिसाल प्यार🌹🥀♥️ (@bemisalap17076) 's Twitter Profile Photo

सुनो लड़की हर चीज वक्त पे अच्छी लगती है और एक आप हो जो हर वक्त अच्छे लगते हो.!!😍🌼

वि'राग (@maividrohi) 's Twitter Profile Photo

प्रेम करना ईश्वर की आराधना करने जैसा है..! जहां पर बिना कुछ सोचे समझे बस विश्वास से... हम अपना सब कुछ उन्हें सौंप देते हैं..!!❤️

वि'राग (@maividrohi) 's Twitter Profile Photo

बहुत रात बीती ,चलो मैं सुला दूं, पवन छेड़े सरगम, मैं लोरी सुना दूं..!!❤️

𝕄𝕠𝕠𝕝 ℝ𝕒𝕛 (@mool_chand50133) 's Twitter Profile Photo

मतभेद बारिश 🌧️जैसे होने चाहिये, जो बरस💧कर खत्म हो जाये..! पर प्रेम और विश्वास हवा जैसा होना चाहिये, जो दिखाई न दे पर हमेशा साथ रहे...❤️

poetry lover (@poetry_lover_ss) 's Twitter Profile Photo

तुम्हें खबर है...? मेरी धड़कनों की धक-धक सच पूछो तो, आपका एहसास आपकी मोहब्बत है, आपके बग़ैर मेरा दिल नकारा है, आप वो हो जिसपर मेरी जिंदगी का इखतमाम होता है... दरअसल आप मेरी जिंदगी की लकीर हो...!!🥀💯❤️

🦋 देवदास 🦋 (@shayar00123) 's Twitter Profile Photo

मां के बाद लड़कों के जीवन का , सबसे बड़ा सहारा उनकी पसंदीदा स्त्री होती है ।।

बेमिसाल प्यार🌹🥀♥️ (@bemisalap17076) 's Twitter Profile Photo

सुनो लड़की पुरुष का कंधा और स्त्री का गोद वो सुकून भरा सिरहाना है जहाँ उन दोनों की ना जाने कितनी परेशानिया, बेचैनियाँ, विश्राम लेती है..!🌼😍

Nagarmal Goel (@nagarmalgoel) 's Twitter Profile Photo

उठती है दिल में एक लहर, जैसे ख्वाबों का हो सवेरा। मन में उठते हैं नाजुक एहसास, जैसे फूलों का हो घेरा।  कभी सपने सच होते हैं, कभी टूटकर बिखर जाते हैं। ये ख्वाबों की दुनिया, कभी हकीकत बन जाते हैं।  #NagarmalGoel💞

उठती है दिल में एक लहर, 
जैसे ख्वाबों का हो सवेरा। 
मन में उठते हैं नाजुक एहसास, 
जैसे फूलों का हो घेरा। 

कभी सपने सच होते हैं, 
कभी टूटकर बिखर जाते हैं। 
ये ख्वाबों की दुनिया, 
कभी हकीकत बन जाते हैं। 
#NagarmalGoel💞