
Sunil Shukla
@realsunilshukla
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः ।
सर्वे सन्तु निरामयाः ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु ।
मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत् ॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥
ID: 257885556
26-02-2011 12:15:51
46,46K Tweet
9,9K Followers
909 Following

Panchjanya राजस्थान ओर गुजरात में कई जगह पर इसके खिलाफ FIR लिखी गई है। केवल इतना ही नहीं असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा जी ने भी इसके खिलाफ कार्यवाही की बात की है। आशा करते हैं जल्द से जल्द यह सलाखों के पीछे होंगा।

रावण केवल नाम से नहीं है अपितु यह कर्मों से भी रावण ही है क्या? कहते हैं न ज़ख्म रह रह कर पीड़ा देता है, वैसा ही कुछ Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) बहन के साथ हो रहा है। समाज के किसी भी व्यक्ति का काम समाज के विकास के लिए होना चाहिए, महिलाओं के जीवन को बर्बाद करने हेतु नहीं। चाहे कोई भले


#नोएडा: युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर उसे थार से कुचलने की कोशिश की गई। घटना का वीडियो वायरल हो चुका है। मामला सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-53 का बताया जा रहा है। 🔴 POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR कृपया संज्ञान लें। 🗣️ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।


Chandan Sharma आतंकवादियों के लिए आधी रात को खुल जाते हैं सुप्रीम कोर्ट के दरवाज़े। यह कैसा न्याय है? क्या न्याय की घड़ी भी अब चेहरा देखकर चलती है?

Rahul Gandhi सरेंडर करते हुए, एक युवराज का फोटो बड़ा ही वायरल हो रहा है। चीन के आगे चाटना अच्छा नहीं लगता।






इन दोनों में में बहन Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) को जानता हूं, ओर मानता हूं वह सही है। तथाकथित भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण का आज पोल खोल हो रहा है।





Chandan Sharma 16 साल की बच्ची से बलात्कार करने वाला यह नेता नहीं हो सकता। अपने समाज के लिए एक अभिशाप बन चुका है यह। जहां सभी अपने समाज को भलाई के लिए काम कर रहे हैं वही यह समाज की महिला का शोषण कर रहा है।


आज महिलाओं की सबसे बड़ी दुश्मनी खुद महिला बन चुकी है। Dr. Sheetal yadav सिर्फ अपने बयानबाजी से Dr. Rohini Ghavari ( रोहिणी ) को नीचा दिखना चाहती है। इन्हें थोड़ा भी शर्म नहीं है कि यह कैसे पीड़ित महिलाओं के साथ अन्याय कर रही है। इन्हें डर है कही तथाकथित मसीहा कही जेल न चला जाए।
