एक 75 साल के बुजुर्ग को सिर्फ इसलिए मारा जा रहा है कि उसने सरपंच से सवाल कर दिया
जो मार रहा है ओ इनके गांव का सरपंच है
बाबा जी ने भ्रष्टाचार को लेके सवाल कर दिया था साहब को बुरा लग गया
RT करो कि साहब को गिरफ्तार करवाया जा सके
कृष्णं वन्दे जगदगुरुम्!
सम्पूर्ण जगत के आधार लीलाधर, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण जी के पावन अवतरण दिवस 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं!
मुरलीधर सभी के जीवन में प्रेम, करुणा एवं भक्ति का संचार कर चराचर जगत का कल्याण करें, यही प्रार्थना है।
जय
वसुदेव सुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम् ।
देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम् ॥🚩
🌿धर्मरक्षक भगवान श्री कृष्णले तपाईंको जीवनमा प्रेम, आनंद र कर्मज्ञानको आशीर्वाद ल्याउन् ।🙏
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पावन पर्वको हार्दिक शुभकामना🙏🕉️
जय श्री कृष्ण 🙏
वृंदावन की रज में महक है तुम्हारी,
मुरली की तान में झलक है तुम्हारी।
राधा के प्रेम में रस है अनोखा,
हर दिल में बसते हो कान्हा सलोना।
गीता का उपदेश जो जीवन सँवारता,
सत्य और धर्म का पथ हमें दिखलाता।
माखनचोर, गोपाल, बनवारी—
तुम बिन अधूरी है दुनिया हमारी।
जय श्री "श्री कृष्ण" 🙏
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
🚩 जय श्रीकृष्ण 🚩
आप सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ।
श्रीकृष्ण की कृपा से आपके जीवन में
धर्म, प्रेम और आनंद का प्रकाश बना रहे। 🙏🌼
नन्द के आनंद भयो
जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की
🦚🚩🐄🦚🚩🐄
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।
प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः ।।
“गवां मध्ये वसा्यहम्” “I Dwell Amid Cows” -Krishna in GoStuti
On Auspicious Srikrishna Janmashtami Today🚩
Please Krishna By Offering AtLeast a Fistful of Grass to Gomatas for 11/-
(Options to Feed Cows in Reply)
CRPF, कोबरा-209 बटालियन और पुलिस की संयुक्त टीम ने 2 लाख का इनामी नक्सली किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद.
aajtak.in/india/jharkhan…
#naxalmuktbharat #JharkhandNews #IndependenceDay #Janmashtami श्री कृष्ण #Alaska कन्हैया लाल #Ceasefire #Coolie #War2 #TejRan #JrNTR𓃵
🚨 अगर कोई हिंदुत्व की बात करता है तो उसके पीछे 4 हिंदू ही पड़ जाते है : राजा भैया
कोई भी उद्योगपति व्यापारी पत्रकार अधिवक्ता नेता या किसान हिंदुत्व के लिए मुखर होता है थोड़ा भी बोलता है तो चार हिंदू उसके पीछे पड़ जाते है और बोलते है
बड़का हिंदू हो गए हो , ये हिंदू कब से हुआ